पिंक लिप्स पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये आसान टिप्स

कल्याण आयुर्वेद- जब बात खूबसूरती की हो तो पिंक लिप्स का नाम जरूर आता है, होठों की खूबसूरती में उनके आकार के अलावा उनके कलर भी महत्वपूर्ण होते हैं. हम सभी चाहते हैं कि हमारे लिप्स पिंक और सॉफ्ट हो. हालांकि कई बार मौसम की वजह से उनकी नमी और सॉफ्टनेस छीन जाती है. जिसके कारण इनका नेचुरल कलर कायम नहीं रह पाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको लिप्स को पिंक बनाने के घरेलू उपाय बताएंगे.

पिंक लिप्स पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये आसान टिप्स

तो आइए जानते हैं विस्तार से-

* यदि आप पिंक लिप्स पाना चाहती है तो इसके लिए दूध की मलाई में केसर मिलाकर अपने लिप्स पर लगाएं. ऐसा रोजाना करने से लिप्स बहुत जल्दी पिंक हो जाते हैं.

* दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर हाथों से मसाज करने से लिप्स ना केवल पिंक होते हैं बल्कि त्वचा भी सॉफ्ट व ग्लोइंग होती है. इससे ठंड में होठों के रुखे होने या फटने की समस्या दूर हो जाती है.

* पिंक लिप्स पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट तैयार करें और रोजाना रात को सोने से पहले इसे अपने होठों पर लगा लें. यह लिप्स को पिंक करने में बहुत मदद करता है.

* होठों को अच्छा पोषण और ग्लो देने के लिए आप शहद में नींबू मिलाकर इसका इस्तेमाल करें. यह भी बहुत काम आएगा.

* यदि आप होठों पर लगाने वाले क्रीम में चुकंदर या फिर अनार का रस मिलाकर इसका इस्तेमाल करेंगे तो इससे भी लिप्स पिंक होते हैं और खूबसूरत बनते हैं.

* चुकंदर का रस लिंग पर लगाने से या फिर चुकंदर के टुकड़ों को मलने से लिफ्ट जल्दी लाल दिखने लगते हैं. यह नेचुरली आपके लिप्स को लाल करेगा.

* इसके अलावा नींबू और शक्कर मिलाकर लिप्स की मसाज करने से डेड स्किन भी निकल जाती है और कलर अच्छा होता है.

* यदि आपके होंठ काले हो गए हैं तो कच्चे दूध में केसर को पीसकर मिलाएं और इसे हल्के हाथ से मसाज करें कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments