कल्याण आयुर्वेद - यदि आप अपने बालों की ग्रोथ और कलर को लेकर परेशान रहते हैं, तो आपके लिए हिना पैक से भी मनचाहा कलर नहीं मिल पा रहा है, तो कुछ खास तरीके अपनाकर आप मेहंदी से अच्छे कलर ला सकते हैं. आज के पोस्ट में हम आपको बालों में मेहंदी कलर लगाने का सही तरीका बताएंगे.
![]() |
बालों को देना है शाइनी कलर, तो मेहँदी में मिलाएं ये चीज, हो जाएगा कमाल, तेजी से लंबे होंगे बाल, नहीं जायेगा कलर |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
बालों में कलर के लिए इस तरह करें इस्तेमाल -
कई बार हमारा मेहंदी घोलने का तरीका सही नहीं होता है. जिसकी वजह से मेहंदी लगाने के बाद बाल या तो ड्राइ हो जाते हैं या फिर इन पर कलर नहीं पड़ता है, तो आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से बालों को ही कंडीशनरिंग भी हो जाएगी और कलर भी चढ़ जाएगा. आपको इसके लिए मेहंदी में कुछ एक्स्ट्रा इनग्रेडिएंट्स डालने होंगे.
सामग्री - 120 ग्राम मेहंदी
गुनगुना पानी
1 चम्मच कॉफ़ी पाउडर
2 चम्मच दही
2 चम्मच शिकाकाई पाउडर
पैक बनाने का तरीका - सबसे पहले कॉफ़ी को गुनगुने पानी मे मिक्स करें. इसमें एक उबाल आने दें, फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. उसके बाद इसमें मेहंदी और शिकाकाई पाउडर को मिलाएं. इस घोल को रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर आप इसमें दो चम्मच दही डाले और इस पैक को अपने बालों में 2 घंटे के लिए लगा कर रखें. उसके बाद सादे पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल करने से यह हेयर को कंडीशनरिंग करेगा और बालों की ग्रोथ में भी मदद करेगा.
इस पैक में आपने जो भी इनग्रीडीएंट मिलाएं हैं वो सभी आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होंगे. साथ ही बालों की लम्बाई बढ़ेगी और बालों में कलर भी अच्छा आएगा तथा बालों से जुडी अन्य समस्याएँ दूर होंगी. आप इसका इस्तेमाल जरुर करें. आपको अपने बालों में एक बेहतरीन फर्क नजर आएगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments