शराब से कम हो जाती है महिलाओं और पुरुषों की फर्टिलिटी, जानें कैसे करें बचाब

कल्याण आयुर्वेद- पार्टी या किसी खास मौके पर शराब पीना आजकल आम बात हो गई है. वहीं केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शराब पीने की आदि हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब हमारे सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है. आपने सुना होगा शराब पीने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब से बांझपन भी हो सकता है. हाल ही में कुछ रिसर्च हुए हैं जिसके मुताबिक 33% पुरुष और महिलाओं में होने वाली इनफर्टिलिटी का सबसे बड़ा कारण शराब था.

तो आइए जानते हैं विस्तार से-

शराब की कितनी मात्रा पुरुषों के लिए हानिकारक-

स्टडी के अनुसार अधिक और नियमित तौर से शराब का सेवन करना पुरुषों और महिलाओं में इनफर्टिलिटी का कारण बनता है. यदि हर 2 घंटे में 5 से अधिक ड्रिंक लेते हैं तो इससे पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो जाता है. यदि कोई हफ्ते में 14 से अधिक ड्रिंक लेता है तो उसका टेस्टोस्टेरोन लेवल कम हो जाता है. जिससे स्पर्म काउंट पर असर पड़ता है.

महिलाओं की डिलीवरी कैसे होती है प्रभावित ?

स्टडी के अनुसार ज्यादा शराब पीने वाली महिलाओं में कंसीव करने की क्षमता कम हो जाती है वहीं इसके कारण उन्हें प्रेगनेंसी में भी कई दिक्कतें आती हैं.

अधिक मात्रा में शराब पीने की वजह से खून में प्रोलेक्टिन की मात्रा बढ़ जाती है.

शराब पीने की वजह से पीरियड साइकिल अनियमित हो जाते हैं. इसके अलावा उन्हें अमेनोरिया का खतरा बढ़ जाता है.

प्रेगनेंसी में शराब पीने की वजह से शिशु को फेटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर हो सकता है.

पुरुषों पर होता है ज्यादा असर-

शोध का कहना है कि इसका असर पुरुषों पर ज्यादा होता है. इससे पुरुषों के हेल्दी स्पर्म का साइज एक और मूवमेंट में बदलाव आ जाता है. इसके अलावा टेस्टिस का सिकुड़ना और नपुंसकता का कारण बनता है.

अधिक शराब पीने से पुरुषों में follicle-stimulating, हार्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल, लुटेनाइजिंग हार्मोन में कमी आ जाती है जो स्पर्म प्रोडक्शन को प्रभावित करता है.

आपको बता दें कि कंसीव करने से 3 महीने पहले तक पिता के शराब पीने से शिशु में कंचे टाइटल हार्ट डिजीज का खतरा 44% बढ़ जाता है.

इस वक्त न पिए शराब-

यदि आप फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं तो कम से कम 6 महीने पहले शराब का सेवन करना बिल्कुल बंद कर दें. इससे स्पर्म काउंट बढ़ेगा और शिशु का हार्टबीट सुरक्षित रहेगा. साथ ही इससे शिशु कई विकारों और बीमारियों से बचा रहेगा. इसके अलावा महिलाएं प्रेगनेंसी में भूलकर शराब न पिए, इससे ना सिर्फ भ्रूण के विकास पर असर पड़ेगा बल्कि जन्म के बाद उसे कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाएगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments