कल्याण आयुर्वेद - चेहरे को खूबसूरत बनाना हर कोई चाहता है, इसके लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे फायदेमंद होते हैं. क्योंकि उनसे कोई रिएक्शन भी नहीं होता है. चावल हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए भी किया होगा. यह बालों और सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. यदि आप अपनी त्वचा को बेदाग और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आज के पोस्ट में हम आपको चावल के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चेहरे को फेशियल ग्लो दे सकते हैं.
![]() |
चेहरे पर फेशियल ग्लो लाएगा चावल का यह फेस पैक, इस तरह करें इस्तेमाल |
1.चेहरे पर ग्लो लाने के लिए -
यदि आप अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक बाउल में 2 टी स्पून चावल का आटा ले और इसमें 4 चम्मच गुलाब जल तथा एक टी स्पून पिघला हुआ घी मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फेस पैक तैयार करें. 15 मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा और चेहरे पर ग्लो आएगा.
2.ब्राउन राइस और दही -
ब्राउन राइस में मौजूद सेलेनियम त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले बाउल में राइस को बारीक पीस लें फिर आधा चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच दही मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए सूखने दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें.
3.दूर होगी टैनिंग -
यदि आप टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक टमाटर को कद्दूकस करें. इसके जूस को छान लें और इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाए. जब यह थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को धो लें. चावल का पानी टोनर के तरह काम करता है. इसे लगाने से चेहरे पर निखार आता है और टैनिंग भी दूर हो जाएगा.
4.यह तरीका भी है फायदेमंद -
आपको बता दें चावल के पानी में फ्लेवोनॉयड कंपाउंड पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. एक सादे सीट मास्क का इस्तेमाल करें और इसे चावल के पानी में भिगोकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें, उसके बाद चेहरे को धो लें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments