क्या आप भी काटते हैं नाक के बाल ? तो हो जाएं सावधान, हो सकती है मौत

कल्याण आयुर्वेद - क्या आपने कभी हाथ से खींचकर नाक के बाल तोड़े हैं ? अगर आपका जवाब हां है तो आपको बता दें यह आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नाक का बाल तोड़ना जानलेवा भी हो सकता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको नाक के बाल तोड़ने से क्या होता है यह बताएंगे.

क्या आप भी काटते हैं नाक के बाल ? तो हो जाएं सावधान, हो सकती है मौत

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

नाक में क्यों होते हैं बाल -

जब आप नाक के अंदर गौर से देखेंगे तो आपको ढेर सारे बाल दिखाई देंगे. यह बाल भौं के समान होते हैं. जिसमें कुछ छोटे और कुछ मोटे बाल होते हैं. यह दो प्रकार के नाक के बालों में से एक है. नाक के कुछ बाल बहुत कम मात्रा में होते हैं और दिखाई नहीं देते हैं और कुछ इतने बढ़ जाते हैं, कि बाहर निकलने लगते हैं. पहली नजर में तो आपको लगता होगा कि नाक में बाल होते ही क्यों हैं.

आपको बता दें कि दोनों प्रकार के बाल नाक के बाल एक महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. आपकी नाक में लंबे बाल जिसे शरीर की रक्षा प्रणाली का हिस्सा होता है. जब आप सांस लेते हैं तो आपको ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड ही नहीं मिल रहा है. आपको धूल, बैकटेरिया और गंदगी भी मिलती है जिससे यह आपकी रक्षा करता है.

क्यों नहीं उखाड़ने चाहिए नाक के बाल -

नाक के ऊपरी हिस्से से शुरू कर आपके होठों और दोनों कानों को अगर जोड़े तो एक ट्रायंगल बनता है. यह त्रिकोण या ट्रायंगल चेहरे का डेंजर ट्रायंगल का होता है. यह हिस्सा नाक और उनके आसपास का खास हिस्सा होता है. जो बेहद संवेदनशील होता है. चेहरे की इन्हीं के पास शरीर की कुछ महत्वपूर्ण नसें गुजरती हैं, जो सीधे दिमाग के साथ जुड़ी होती हैं. यदि आप नाक के बाल खीच कर तोड़ते हैं तो ब्लड वेसल में छेद हो जाता है और वहां खून निकल सकता है या फिर इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में अगर डेंजर ट्रायंगल के हिस्से में गंभीर इंफेक्शन हो जाए तो इसे दिमाग की नसों तक इन्फेक्शन पहुंच करता है और व्यक्ति की मौत भी हो सकती है या फिर व्यक्ति पागल भी हो सकता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments