तांबे और पीतल के बर्तनों को चमकाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

हमारे यहां पुराने जमाने से ही तांबे तथा पीतल के बर्तनों का प्रयोग होते आ रहा है. आज के समय में भले ही स्टील के बर्तनों का चलन बढ़ गया है लेकिन आज भी हमारे घरों में इन धातुओं की बनी कुछ वस्तुएं और बर्तन अवश्य मिल जाते हैं क्योंकि कोई भी शुभ कार्य में तांबे तथा पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है.

तांबे और पीतल के बर्तनों को चमकाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

इतना ही नहीं बहुत से हमारे घरों में सजाने की वस्तुएं भी तांबे और पीतल से बनी होती है. लेकिन समस्या तब आती है जब तांबे तथा पीतल से बनी चीजें गंदी हो जाती है. उस समय इनको फिर से चमकाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम इन्हें फिर से चमका नहीं सकते हैं.

आज हम आपको तांबे तथा पीतल से बने चीजों को चमकाने का बहुत ही सरल और आसान उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे आप तांबे तथा पीतल से बनी चीजों को आसानी से चमका सकते हैं और फिर से उस पर नया जैसा रौनक ला सकते हैं?

तांबे तथा पीतल की धातु से बने बर्तनों को चमकाने का आसान उपाय-

तांबे और पीतल की धातु से बने बर्तन तथा अन्य वस्तु को चमकाने के लिए आपको पक्की हुई इमली की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप 50 ग्राम पक्की हुई इमली को एक कप पानी में भिगोकर रख दें. यह जब थोड़ी सी गल जाए तो आप इसको उसी पानी में मसलकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद स्क्रबर से इस पेस्ट को अपने पीतल व तांबे से बनी हुई चीजों पर कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें.

अब इसे 15 मिनट बाद आप स्क्रबर से सभी चीजों को अच्छे से रगड़कर तथा पानी से धो लें. इस प्रकार आप देखेंगे कि आपका सारा सामान पहले से बहुत ज्यादा साफ हो गई है.

अगर तांबे और पीतल के बर्तन ज्यादा गंदे हैं तो आप उन पर इमली का पल्प गिरा कर 3 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें. इसके बाद स्क्रबर की मदद से अच्छे से रगड़कर उनको धो लें. इस तरीके से आपका यह सारा सामान नए जैसा चमकदार हो जाएगा.

Post a Comment

0 Comments