कल्याण आयुर्वेद- अनार का सेवन तो आप सभी ने किया होगा. आप सभी अनार खाने के फायदों के बारे में भी जानते ही होंगे. लेकिन क्या कभी आपने अनार के फूल के फायदे के बारे में सुना है. अनार के फूल हमें कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं और बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करते हैं. अनार के लाल फूल डायबिटीज सहित कई बीमारियों में हमारी मदद करते हैं. इसके अलावा अनार के फूल की पत्तियों के रस को नाक में डालने से नकसीर फूटने की समस्या दूर हो जाती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको डायबिटीज के मरीजों के लिए तथा अनार के फूल से दूर होने वाली बीमारियों के बारे में बताएंगे.
![]() |
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है अनार का फूल, इन बीमारियों को भी करता है छूमंतर |
तो आइए जानते हैं विस्तार से-
जैसा कि आप सभी जानते होंगे डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है. इस बीमारी में हमें खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि हमारा ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहे क्योंकि ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. खैर, अनार का फूल डायबिटीज जैसी बीमारियों में काफी फायदेमंद है. आयुर्वेद ही नहीं बल्कि अन्य चिकित्सा पद्धति में भी अनार के फूल के बेहतरीन फायदे बताए गए हैं.
एक शोध के अनुसार डायबिटीज के रोगी अनार के फूल का एंटीबायोटिक दवा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उनके संज्ञानात्मक कार्यशैली को दुरुस्त करने में मदद करता है. इसके अलावा अगर आप डायबिटीज के मरीज नहीं है तो डायबिटीज से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में कच्चे अनार के फूल को शामिल करना चाहिए. यह डायबिटीज को बढ़ने से रोकता है.
अन्य फायदे-
1 .दांत दर्द को दूर करता है- जिन लोगों को दांत दर्द की समस्या हो उन्हें अच्छे से पता है कि दांत दर्द बहुत ही आसानी होता है इससे छुटकारा पाने के लिए आप अनार के फूल का इस्तेमाल करें. इसके लिए अनार के फूल को सुखाकर इसका चूर्ण बना लें और इसे मंजन की तरह ब्रश में लगाकर अपने दांतो को साफ करें. इससे दांतों में से खून आना बंद हो जाएगा. इसके अलावा दांत दर्द भी ठीक हो जाएगा.
2 .नकसीर की समस्या को करता है दूर-
आप सभी जानते होंगे गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को यह समस्या होती है. उनके नाक से खून निकलता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके नाक में नथनी फूट जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए उन्हें अनार के फूल की पंखुड़ियों का रस नाक में डालना चाहिए.
3 .पेट में कीड़े को दूर करता है-
यदि आपको पेट में कीड़े की समस्या हो गई है,. खासकर बच्चों को यह समस्या ज्यादा होती है उनके पेट में अक्सर कीड़े हो जाते हैं. यदि आपके साथ भी ऐसा है तो पेट में कीड़ों को मारने के लिए अनार के फूल का इस्तेमाल करें. इसके लिए अनार के फूल का काढ़ा बना लें और इसमें 2 से 3 ग्राम तेल मिलाकर रोजाना इसका सेवन करें. दिन में दो बार इसका सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाएंगे.
4 .दिमाग के लिए फायदेमंद-
तनाव भरी इस जिंदगी में अपने दिमाग को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी और बहुत ही मुश्किल हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी अनार के फूल का सेवन करने से दिमाग दुरुस्त रहता है और याददाश्त भी तेज होती है. यदि आपको मानसिक समस्याएं हैं तो आपके लिए अनार का फूल बेहद फायदेमंद रहेगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें तथा चैनल को फॉलो भी कर लें. धन्यवाद.
0 Comments