मूछों वाली इस राजकुमारी के प्यार में इतने लोगों ने कर ली थी आत्महत्या, जानकर चौंक जाएंगे

इतिहास- अगर आपसे कोई पूछे खूबसूरत लड़की कैसी होनी चाहिए ? आपका जवाब होगा पतली, गोरी और बेदाग चेहरे वाले ना कि मोटी और मूछों वाली. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे राजकुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो मोटी होने के साथ-साथ मूछों वाली भी थी जिसके प्यार में 13 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. यह कहानी 19वीं सदी की है. उस समय मोटी लड़कियों को ही सुन्दर माना जाता था.

मूछों वाली इस राजकुमारी के प्यार में इतने लोगों ने कर ली थी आत्महत्या, जानकर चौंक जाएंगे

चलिए जानते हैं विस्तार से-

जी हां, आज हम आपको ईरान की राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सुंदरता में सभी मानकों को तोड़ दिया था. राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना के चेहरे पर घनी मोटी आइब्रो और मूछें हुआ करती थी. इतना ही नहीं वह काफी मोटी भी थी. लेकिन उस दौर में इसे ही सुंदर माना जाता था.

मूछों वाली इस राजकुमारी के प्यार में इतने लोगों ने कर ली थी आत्महत्या, जानकर चौंक जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस समय बड़ी संख्या में ऐसे नौजवान इस राजकुमारी की खूबसूरती के दीवाने थे और राजकुमारी से शादी करना चाहते थे. इसी के कारण करीब 13 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी.

मूछों वाली इस राजकुमारी के प्यार में इतने लोगों ने कर ली थी आत्महत्या, जानकर चौंक जाएंगे

दरअसल, प्रस्ताव ठुकराने के पीछे की वजह थी कि राजकुमारी की शादी पहले ही अमीर हुसैन खान सोजा ए सल्तनेह से निकाह हो चुकी थी. इस शादी से उनके चार बच्चे हो चुके थे. जिसमें दो बेटियां और दो बेटे ठे. हालांकि इसके बाद अमीर हुसैन खान सोजा ए सल्तनेह उनका तलाक हो गया था.

हालांकि इस बात का भी दावा किया जाता था कि राजकुमारी के कई लोगों के साथ अफेयर रहे थे. जिनमें 2 लोग सबसे प्रमुख है गुलाम अली खान अजीजी अल सुल्तान और कवि आरिफ काजवानी को प्रमुख माना जाता था. ऐसा बताया जाता है कि राजकुमारी को उस दौर की सबसे आधुनिक महिला माना जाता था इसीलिए हर मर्द उनसे शादी करना चाहता था.

स्रोत- google.com

Post a Comment

0 Comments