कल्याण आयुर्वेद - मां बनना हर महिला का सपना होता है. लेकिन कई महिलाओं के लिए गर्भवती होना इतना आसान नहीं रहा है. कुछ कपल को अलग-अलग कारणों की वजह से गर्भधारण करने में कठिनाई होती है. इसके कारण पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम आदि के कारण होता है. खैर, आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो महिलाओं को जल्दी मां बनने में मदद करेगी.
![]() |
नहीं हो पा रही है प्रेग्नेंट ? तो रोजाना पिएं यह चीज, जल्दी बन जाएंगी माँ |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
महिलाओं के लिए सेब का सिरका -
हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है, एप्पल साइडर विनेगर. एप्पल साइडर विनेगर के वैसे तो ढेर सारे फायदे होते हैं. लेकिन यह महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद है. महिला की योनि तब स्वस्थ मानी जाती है, जब उसका पीएच लेवल 4 से 5 होता है. लेकिन इसकी गड़बड़ी बांझपन की समस्या हो सकती है. एप्पल साइडर विनेगर योनि के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है.
एप्पल साइडर विनेगर बांझपन के इलाज में मदद करता है. आपको बता दें कि यह ऐसी स्थिति है जो महिलाओं में सर्वाइकल म्यूकस को प्रभावित कर दी है. जिससे पीड़ित होने वाली महिला बांझपन से पीड़ित हो सकती हैं.
पुरुषों के लिए सेब का सिरका -
1.सेब का सिरका शुक्राणु की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मदद करता है, जो कपल्स गर्भधारण करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए सेब का सिरका बेहद फायदेमंद है.
2.सेब के सिरके में मौलिक एसिड पाया जाता है, जो शुक्राणुओं को पोषण देने और उनकी गुणवत्ता को बढ़ाने तथा मजबूत करने में मदद करता है.
3.सेब का सिरका प्रोस्टेट समस्या का इलाज करता है. प्रोस्टेट ग्रंथि तरल पदार्थ को स्रावित करती है, जो शुक्राणु की रक्षा करती है. बहुत से पुरुष 40 की उम्र के बाद प्रोस्टेट ग्रंथि के समस्याओं से गुजरते हैं. ऐसे में इसका सेवन करने से उनका प्रभाव पड़ता है.
एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करें -
इसका सेवन करने के लिए एक गिलास गर्म पानी को उबालें और ठंडा करें. इस पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें. इसे पीने का सबसे अच्छा समय है खाली पेट सुबह में या फिर सोने से पहले भी इसका सेवन कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments