कल्याण आयुर्वेद - गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल के कारण अक्सर हमें डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है, जो हमारे चेहरे की पूरी खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देती है. यह आंखों के लिए भी परेशानी पैदा कर देती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए एक तेल के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.
![]() |
डार्क सर्कल को चुटकी में दूर कर देगा यह तेल, बस अपनाएं यह तरीका |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
त्वचा को पोषण देने के लिए कैस्टर ऑयल एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसमें भरपूर मात्रा में फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण देता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है. कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से भी बचाता है.
इसके लिए कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदे लें और उन्हें उंगलियों पर लेकर थोड़ा गर्म करने के लिए रगड़ें और इसे आंखों के नीचे लगाए. 1 या 2 मिनट तक धीमा मसाज करें और फिर तेल को रात भर ऐसे ही लगा रहने दें.
1.कैस्टर और बादाम ऑयल - 3-4 कैस्टर ऑयल की बूंदे को इतनी ही मात्रा में बादाम के तेल के साथ मिलाए. अब उंगलियों पर लगाएं तथा हल्के हाथों से आंखों पर मसाज करें. इसे आंखों पर रात भर के लिए लगा रहने दें और हर रात सोने से पहले इस उपाय को करें. कुछ दिनों में डार्क सर्कल हट जाएंगे.
2.कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल - कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं. इसे अपने डार्क सर्कल और ऊपरी पलकों पर लगाएं. 1 या 2 मिनट के लिए मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें. नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड पाए जाते हैं. यह आंखों की सेल्स में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाते हैं और काले घेरे को दूर करते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments