त्वचा की हर समस्याओं को दूर करता है हल्दी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

कल्याण आयुर्वेद - हल्दी का उपयोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तथा खाने का रंग अच्छा दिखाने के लिए भी किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि हल्दी का इस्तेमाल सेहत और त्वचा से जुड़े समस्याओं के लिए भी किया जाता है. हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं. जिसकी वजह से इसे औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वचा से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसके साथ ही सेहत के लिए भी यह ढेरों फायदे देता है. जैसा कि आप जानते होंगे, त्वचा को स्वस्थ बनाने का दावा करने वाले फेस वॉश और क्रीम में भी हल्दी का उपयोग किया जाता है. इसका कारण यह है कि हल्दी में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. शायद यही वजह है कि शादी से पहले दूल्हा दुल्हन को भी हल्दी का उबटन लगाया जाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको त्वचा खूबसूरत बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे.

त्वचा की हर समस्याओं को दूर करता है हल्दी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.बेसन और हल्दी फेस पैक -

जैसा कि हम जानते हैं बेसन की हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है. बेसन और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच हल्दी और आवश्यकता अनुसार गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी. अब इसे बनाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें. 15 मिनट बाद चेहरे को साफ और ठंडे पानी से धो लें.

2.हल्दी और एलोवेरा फेस पैक -

एलोवेरा के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है. एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और एक चुटकी हल्दी की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले एक बाउल में तीनों सामग्रियों को निकाले और इन्हें मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. लगभग 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

3.हल्दी और चंदन फेस पैक -

त्वचा के लिए चंदन भी बहुत फायदेमंद होती है. हल्दी चंदन का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी. इन्हें बनाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्रियों को निकाल कर अच्छे से पेस्ट तैयार करें. अब इसे को अपने चेहरे पर लगाएं. लगभग 15 मिनट के लिए रहने दे. उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

4.अंडा और हल्दी फेस पैक -

अंडे को सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक अंडे का सफेद भाग, एक चौथाई चम्मच हल्दी, आधा चम्मच जैतून का तेल ले और एक बाउल में मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को फेस ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए रहने दे, उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.

5.हल्दी, शहद और गुलाब जल फेस पैक -

यह तीनों ही चीजें हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद, 2 चम्मच गुलाबजल की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले बेसन, हल्दी और शहद को एक बाउल में अच्छे से निकाल लें और इसमें गुलाब जल डाले और फेस पर तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें. उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments