मधुमेह और दिल के रोगी रोजाना खाएं काले चने, मिलेंगे अनोखे फायदे

कल्याण आयुर्वेद - आज के दौर में डायबिटीज एक आम बीमारी हो गई है और तकरीबन हर दूसरा व्यक्ति मधुमेह की चपेट में है. जिसके चलते सामान्य जीवन जीना मुश्किल सा हो गया है. मधुमेह के रोगी को अपने खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है. साथ ही उसे अपने रक्त शर्करा के स्तर को सावधानी से जांचने की जरूरत होती है. क्योंकि ऐसे लोगों के लिए जरा सी लापरवाही भी हानिकारक साबित हो सकती हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको मधुमेह और दिल के रोगी के लिए रोजाना काले चने खाने के फायदे बताएंगे.

मधुमेह और दिल के रोगी रोजाना खाएं काले चने, मिलेंगे अनोखे फायदे

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.मधुमेह के लिए सुपर फूड है काला चना -

काला चना मधुमेह रोगियों के लिए एक सुपरफूड है. काले चने की एक सर्विंग में 13 ग्राम डाइटरी फाइबर पाया जाता है. अधिक मात्रा में फाइबर लेने से रक्त शर्करा के स्तर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसमें घुलनशील तथा और अघुलनशील दोनों प्रकार के फाइबर पाए जाते हैं. इसलिए मधुमेह के रोगियों को अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए काले चने का सेवन जरूर करना चाहिए.

2.दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद है काले चने -

काले चने एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो हमारे हृदय के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखते हैं. डायबिटीज के अलावा दिल के रोगियों के लिए भी काले चने बेहद फायदेमंद होते हैं. यदि आप दिल की बीमारी से पीड़ित है, तो आपको अपनी डाइट में काले चने को अवश्य शामिल करना चाहिए. फाइबर कोलेस्ट्रोल के स्तर को नियंत्रित करता है. जिससे दिल की सेहत अच्छी रहती है.

3.वजन घटाने में मददगार -

काले चने ना केवल मधुमेह और दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद होते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो वजन घटाना चाहते हैं. क्योंकि इनमें कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने से वजन घटाने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद फाइबर वेट लॉस को बूष्ट करता है और जरूरी न्यूट्रिएंट्स को भी पूरा करता है. वजन घटाने के लिए आप इसे सलाद के रूप में भी खा सकते हैं.

4.काले चने के पोषक तत्व -

काले चने में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आपको बता दें काले चने में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसके अतिरिक्त इन में सभी तरह के विटामिन पाए जाते हैं. जैसे विटामिन ए, बी, सी, डी, के अलावा फॉस्फोरस, पोटेशियम आदि भी पाए जाते हैं. इन सभी गुणों के कारण काले चने हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इनका सेवन करने से बॉडी स्ट्रांग बनता है. सुबह खाली पेट भीगे चने खाने से दिमाग भी तेज होता है और त्वचा अच्छी रहती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments