कल्याण आयुर्वेद - ऐसी कई शारीरिक समस्याएं होती हैं, जो तकलीफदेह होती हैं. ऐसी ही समस्याओं में से एक है कान दर्द की समस्या. कान के दर्द के कारण कई बार आपको सुनाई नहीं देता है. यह दर्द बहुत ही असहनीय होता है. अगर आपको भी ऐसी समस्या है, तो आज में इस पोस्ट में हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए उपाय बताएंगे.
![]() |
कान दर्द से परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस चीज का करें इस्तेमाल, मिलेंगे ढेरों फायदे |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.लहसुन -
लहसुन एक औषधीय खाद्य पदार्थ है, इसमें सूजन और दर्द से छुटकारा दिलाने वाले गुण पाए जाते हैं. इसके लिए आप लहसुन की 2 कलियों को दो चम्मच ही तिल या सरसों के तेल में काला होने तक पकाएं. इसके बाद लहसुन की कलियों को ठंडा करके कान में इसकी बूंदें डालें.
2.पुदीना का रस -
यदि आप कान के दर्द से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप पुदीना का रस इस्तेमाल करें. पुदीने की पत्तियों का रस ठंड और कान में जाने वाले पानी के कारण होने वाला दर्द से छुटकारा दिलाता है. पुदीने की ताजा पत्तियों का रस निकालें और कान में एक दो बूंद डालें.
3.तुलसी के पत्तों का रस -
कान दर्द से राहत दिलाने के लिए आप तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सेकते हैं. इसके लिए आप तुलसी के ताजा पत्तों को लेकर इसका रस निकाल लें. इसके बाद जिस कान में दर्द हो रहा है उसमें इस रस की एक से दो बूंद डाल लें.
4.प्याज का रस -
प्याज का रस बालों को मजबूत बनाने के लिए जाना जाता है. लेकिन आपको बता दें कि यह कान दर्द से भी छुटकारा दिलाता है. प्याज के रस में इन्फेक्शन से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं और दर्द से राहत दिलाता है. कान दर्द को ठीक करने के लिए प्याज का एक चम्मच रस गुनगुना कर लें और दर्द कर रहे कान में धीरे डालें. ऐसा दिन में दो बार करें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइये और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments