कल्याण आयुर्वेद - आपने धनिया पत्ती का इस्तेमाल तो किया ही होगा. यह खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम करता है. इसके अलावा यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपने कभी धनिया के पत्ते का इस्तेमाल अपने चेहरे पर निखार पाने के लिए किया है. आज के इस पोस्ट में हम आपको धनिया के पत्ते का इस्तेमाल करके त्वचा को खूबसूरत बनाने का तरीका बताएंगे.
![]() |
चेहरे पर इस तरह लगाएं धनिया पत्ती, मिलेगा चाँद जैसा निखार, रह जाएंगे हैरान |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.धनिया पत्ती, चावल और दही -
धनिया की पत्तियों को साफ करके धो ले. फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बनाएं. इसमें एक चम्मच पिसा हुआ चावल और एक चम्मच दही मिलाएं. इन सब को अच्छी तरह से मिक्स करें और इस पैक को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगा लें. 20 मिनट तक रहने दें. उसके बाद पानी से धो लें. इससे चेहरे की मांसपेशियों और कोशिकाओं को काफी आराम मिलता है और त्वचा में निखार आता है.
2.धनिया पत्ती, शहद, दूध और नींबू -
इन सभी में मौजूद तत्व हमारे चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं. इसके लिए त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप धनिया की कुछ पतियों को धोकर साफ करें. फिर इसे बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. साथ ही इसमें दो चम्मच कच्चा दूध भी मिलाएं. इन सब को अच्छी तरह से मिक्स कर लें, फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे तक छोड़ दें उसके बाद सादे पानी से धो लें.
3.धनिया पत्ती और नींबू का रस -
धनिया पत्ती और नींबू का रस इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी धनिया पतियों को धोकर साफ करें और उसे बारीक पीसकर पेस्ट बनाए. इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 से 25 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. उसके बाद पानी से धो लें. इससे त्वचा की डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा सॉफ्ट बनेगी तथा मुंहासे और झाइयां भी दूर हो जाएंगे.
4.धनिया पत्ती तथा एलोवेरा जेल -
इसके लिए थोड़ी सी धनिया ले और उसे अच्छे से धो कर बारीक पीस कर पेस्ट बनाएं और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments