महिलाएं इन समस्याओं को भूलकर भी न करें इग्नोर, तुरन्त gynecologist से करें सम्पर्क

कल्याण आयुर्वेद - एक महिला अपने जीवन में कई तरह के हार्मोनल चेंजेज से गुजरती है. जबकि इनमें से कुछ को सामान्य माना जाता है, लेकिन एक समय आता है. जब यह परेशानियों का रूप ले लेती है और इसे दूर करने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट की जरूरत पड़ जाती है. कई बार ऐसा होता है महिलाएं अपने शरीर में नजर आने वाले बदलाव को साधारण समझकर इग्नोर कर देती हैं और बाद में वह बड़ी समस्या का रूप ले लेती है. इसलिए बेहतर है कि आप ऐसी गलती ना करें और शुरू में ही गाइनेकोलॉजिस्ट से मिले. आज के इस पोस्ट में हम आपको महिलाओं की कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बताएंगे, जिन्हें महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

महिलाएं इन समस्याओं को भूलकर भी न करें इग्नोर, तुरन्त gynecologist से करें सम्पर्क

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.पीरियड्स में दर्द होना -

पीरियड्स में दर्द होना तो बहुत आम समस्या होती है. मगर कुछ महिलाओं को पीरियड के दौरान बहुत ही तेज दर्द होता है. इसे डिसमैनरिया कहा जाता है. यदि इस दर्द की वजह से महिलाएं अपना काम भी नहीं कर पा रही है और उनके जीवन में काफी परेशानियां हो रही हैं, तो उन्हें तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिए यह साधारण नहीं बल्कि बड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है.

2.यूरिन लीकेज -

कई महिलाओं को यह समस्या होती है. मूत्र रिसाव की परेशानी के कारण महिलाएं काफी शर्मिंदगी महसूस करती हैं. अधिकांश महिलाएं इस समस्या के बारे में खुलकर बात नहीं करती है. उन्हें इसके बारे में खुलकर बात करने में काफी कठिनाई होती है. यह आमतौर पर खांसते या चीखते या एक्सरसाइज करते वक्त हो जाता है या फिर तब जब किसी को पेशाब करने की इच्छा होती है और वह टॉयलेट पहुंचने से पहले ही उनका पेशाब निकल जाता है. यदि आपको ऐसी समस्या है तो डॉक्टर से जरूर मिले.

3.वेजाइनल पेन या फिर कोई परेशानी -

वेजाइनल पेन कई कारणों से हो सकता है. यह वेजाइनल इनफेक्शन या वेजाइना के मुख के पास की त्वचा में फोड़े होने के कारण भी हो सकता है. कभी-कभी वेजाइनल डिसचार्ज या खुजली भी हो सकती है. बिना किसी मेडिकल सलाह कर ली गई दवाई आमतौर पर कारगर नहीं होती है. इसका इलाज करने के लिए आपको डॉक्टर द्वारा सही उपचार लेने की आवश्यक होती है.

4.चक्कर आना -

अक्सर महिलाएं चक्कर आने को आम समस्या मानती है. उन्हें लगता है कि थकान या कमजोरी की वजह से उन्हें चक्कर आते हैं. लेकिन कई बार यह खून की कमी, शरीर की कोई परेशानी, सिर या गर्दन में किसी चोट के लक्षण भी हो सकते हैं. कुछ मामलों में यदि चक्कर के साथ गिरने व उल्टी जैसी तकलीफ हो तो यह ब्रेन ट्यूमर भी हो सकता है. इसे बिल्कुल भी इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर से मिले.

5.पेट दर्द होना -

महावारी से पहले या इस दौरान महिलाओं के पेट में दर्द होना आम होती है. लेकिन अगर यह लगातार कई दिनों तक बार-बार होता रहे तो, यह पेट के निचले हिस्से की नसों में सूजन, एसिडिटी, गाल ब्लेडर या किडनी में पथरी, आंतों की गड़बड़ी, लिवर या किडनी में सूजन, पेट में अल्सर डायरिया या फिर अंडकोष में गांठ हो सकता है, इसे इग्नोर ना करें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments