कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है, 25 बार प्रेमियों के साथ घर से भागी बीवी फिर भी बेइंतहां प्यार करता है पति-

डेस्क- कहते हैं कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. लोग प्रेम में समाज की बनायी सारी दीवारों को पार कर वो सब भी कर जाते हैं जिसे समाज में गलत माना जाता है. आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि एक्टर या एक्ट्रेस अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ खुशहाल जीवन बिताने के लिए घर छोड़कर भाग जाते हैं. ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं होता है. असल जिंदगी में भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं जिसमें प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के साथ भाग निकले हैं. मगर इन दिनों जो खबर चर्चा में है वो सबसे अलग है. एक महिला एक नहीं, दो नहीं 25 बार अपने एक-दो नहीं कई प्रेमियों के साथ भाग चुकी है.

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है, 25 बार प्रेमियों के साथ घर से भागी बीवी फिर भी बेइंतहां प्यार करता है पति-
3 बच्चों की मां है महिला-

ये पढ़कर आप जरूर दंग रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं विस्तार से-

असम (Assam) की एक 40 साल की महिला पिछले 10 सालों में 25 बार अपने प्रेमियों के साथ भाग चुकी है. हर बार वो अपने अपने अलग-अलग प्रेमियों के साथ भागती है. बड़ी बात ये है कि जब महिला लौटकर अपने ससुराल आती है तो उसका पति और उसके घर वाले हमेशा ही उसे माफ कर देते हैं. महिला की शादी 10 साल पहले हुई हैं और उसके 3 बच्चे भी हैं. एक बेटी और दो बेटे हैं. जिनमें से सबसे बड़ी बेटी की उम्र 6 साल, बेटे की उम्र 3 साल और सबसे छोटे बेटे की उम्र 3 महीने है. महिला का पति मफिजुद्दीन पेशे से एक ड्राइवर है. ये परिवार भारत में असम के ढिंग लाहकर गांव में रहता है. मफिजुद्दीन ने बताया- “साल 2011 में मेरी शादी हुई थी, तभी से ही मेरी पत्नी करीब 25 बार अपने अलग-अलग प्रेमियों के साथ भाग चुकी है. हर बार जब वो लौटकर घर वापिस आती है तो यही वादा करती है कि दोबारा ऐसा नहीं करेगी. लेकिन वो हर बार अपना वादा भूल जाती है और फिर से भाग जाती है ”

कुछ दिन पहले फिर भाग गई महिला-
मफिजुद्दीन ने बताया कि कई बार उसकी पत्नी लौटकर बहाना बनती है कि वो अपने मायके गई थी तो कभी कहती है कि वो अपने बीमार रिश्तेदार को देखने गई थी. मफिजुद्दीन ने कहा- “हमारे तीन बच्चे हैं. बच्चों की परवरिश और देखभाल के लिए मैं अपनी पत्नी को फिर से अपना लेता हूं.” हाल की घटना के बारे में बताते हुए पति ने कहा- “4 सितंबर को मैं जब अपने काम से घर लौटा तो मेरे पिता ने बताया कि मेरी पत्नी मेरे 3 महीने के बेटे को पड़ोसी के यहां छोड़कर भाग गई है. उसने पड़ोसी से कहा कि मै बकरी के लिए चारा लेने जा रही हूँ लेकिन वो लौटकर नहीं आई.” पति ने बताया कि घर से भागने से पहले वो 22 हजार रुपये भी अपने साथ लेकर गई थी. पति को ये भी नहीं पता कि वो इस बार किसके साथ भागी है. मफिजुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी को बेइंतहां प्यार करता है इसलिए वो उसे फिर से अपना लेगा. अगर वो उसे छोड़ देगा तो उसके बच्चों का ख्याल कौन रखेगा. शख्स ने बताया कि इसी वजह से उसने कभी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई है. महिला के पड़ोसियों ने बताया कि महिला का चक्कर गांव के युवकों से भी चलता है जो उससे उम्र में छोटे हैं.

स्रोत- ucnews india.

Post a Comment

0 Comments