कल्याण आयुर्वेद - आपने देखा होगा कई लोगों की होंठ काफी रूखे, बेजान और काले नजर आते हैं. आपके होंठ काले तब नजर आते हैं. जब आप पानी कम मात्रा में पीते हैं. इससे होठों की नमी खो जाती है. जिससे होंठ पर पपड़ी बनने लगती है और होंठ के किनारे वाला भाग काला नजर आने लगता है. इसके अलावा जो लोग बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उनके होंठ भी काले हो जाते हैं. खासकर जो 1 दिन में 15 से 20 सिगरेट पीते हैं उनके होंठ बेहद खराब नजर आते हैं.
सिगरेट में निकोटीन और टार पाया जाता है, जो होठों पर भी लगता है. इससे होंठ डल, रूखे और बेजान तथा काले नजर आते हैं. सिगरेट पीने से होठों में ब्लड सरकुलेशन प्रभावित होता है. जिससे होंठ काले हो जाते हैं. यदि आपके होंठ भी काले हो गए हैं, तो सबसे पहले स्मोकिंग करना बंद कर दें. आज के इस पोस्ट में हम आपको काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए 4 घरेलू नुस्खे बताएंगे.
![]() |
स्मोकिंग करने से होठों का रंग हो गया है काला, इन 4 घरेलू नुस्खों से बनाएं गुलाबी |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.चुकन्दर का रस -
चुकंदर सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसका सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा सही रहती है और खून की कमी दूर हो जाती है. यदि आप चुकंदर का रस पीते हैं, तो इससे चेहरे पर भी ग्लो आता है. साथ ही स्मोकिंग करने से होंठ काले पड़ गए हैं, तो प्राकृतिक रूप से यह जूस होठों को गुलाबी बनाएगा. आप इसका सेवन करने के साथ-साथ इसके रस को अपने होंठों पर लगाएं. चुकंदर को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे होंठ पर लगाएं. 5 मिनट के लिए रहने दे, उसके बाद पानी से साफ कर लें.
2.अनार का जूस -
अनार का जूस भी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने का काम करते हैं. जिससे एनीमिया की समस्या दूर हो जाती है. यह सेहत के लिए और भी कई फायदे देता है. अनार का जूस पीने से आपके होंठ भी स्वस्थ रहते हैं. साथ ही त्वचा पर भी निखार आता है. एक चम्मच अनार का जूस लें और इसे अपने होठों पर लगाएं, लगभग 5 से 10 मिनट के लिए रहने दें उसके बाद पानी से धो लें.
3.गुलाब जल और दूध -
गुलाबजल हमारी त्वचा और होठों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसके लिए गुलाब जल की कुछ बूंदे लें और इसमें दूध मिलाएं तथा इसे अपने होठों पर 5 मिनट के लिए लगा कर रखें. यह मिश्रण होंठों की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. इससे होंठों की त्वचा को भरपूर पोषण भी मिलता है. गुलाब जल के अलावा आप गुलाब की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर इसमें दूध और शहद मिलाकर होंठ पर लगा सकते हैं. 10 मिनट के लिए रहने दे उसके बाद पानी से धो लें.
4.नींबू का रस -
नींबू हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करके आप सेहत की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. यह वजन घटाने में भी मदद करता है. साथ ही यह बालों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं, जो त्वचा में मेलेनिन के अधिक निर्माण को कंट्रोल करता है. यदि आपके होंठ सिगरेट पीने की वजह से काले पड़ गए हैं, तो नींबू का एक टुकड़ा लेकर अपने होठों पर हल्के हाथों से रगड़ें. ऐसा प्रतिदिन करने से कुछ ही दिनों में आपके होंठ हेल्दी, नर्म और मुलायम होने के साथ-साथ पिंक होने लगेंगे.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments