हेयर कलरिंग करने से पहले इन 5 बातों का रखें ख्याल, बाल दिखेंगे सिल्की और खूबसूरत

कल्याण आयुर्वेद - इन दिनों कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए हेयर कलर का प्रयोग किया जाने लगा है. लड़के हो या लड़कियां सभी अपने लुक को इंप्रूव करने के लिए तरह-तरह के कलर्स का बालों पर इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं जिन लोगों को ग्रे हेयर की समस्या है. वे भी हेयर कलर का प्रयोग करते हैं. कुछ लोग यह काम प्रोफेशनल लोगों से करवाना पसंद करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग अपने घर में ही अपने बालों को कलर करते हैं. ऐसे में उन्हें देखभाल की जानकारी ना होने के कारण वे अपने बालों की नेचुरल खूबसूरती को खो देते हैं और बाद में पछतावा करना पड़ता है.

आज के पोस्ट में हम आपको बालों के कलरिंग से पहले कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके बाल सिल्की और मजबूत और खूबसूरत बनेंगे. साथ ही उनकी नेचुरल खूबसूरती नहीं जाएगी.

हेयर कलरिंग करने से पहले इन 5 बातों का रखें ख्याल, बाल दिखेंगे सिल्की और खूबसूरत

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.बेस्ट क्वालिटी इस्तेमाल करें -

कभी भी बालों के लिए प्रयोग किए जाने वाले इन रंगों की क्वालिटी के साथ समझौता बिल्कुल ना करें. अक्सर युवा महंगे कलर की बजाय सस्ते रंगों का इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन आपको बता दें इनमे केमिकल ज्यादा होते हैं, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद नहीं नुकसानदायक होते हैं. यह बालों पर कलर तो चढ़ा देते हैं लेकिन इससे बालों की क्वालिटी खराब हो जाती है. इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए.

2.कलर का ट्रायल है जरूरी -

यदि आप अपने बालों के लिए न्यू कलर ट्राई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसे टेंपरेरी रूप से प्रयोग करें. अगर यह आपकी स्किन टोन को सूट करें, तभी इससे परमानेंट कलर करें. आपकी स्किन को सूट करेगा या नहीं इसके लिए पैच टेस्ट करें.

3.डाई कराने से पहले करें यह काम -

कभी भी बालों को डाई करें, तो पहले बालों को अच्छी तरह से क्लीन कर ले और यह ध्यान रखें कि किसी भी तरह का हेयर प्रोडक्ट बालों पर ना लगा हुआ हो. ऐसा करने से बालों पर कलर आसानी से चढ़ जाएगा और अधिक दिनों तक टिक सकेगा.

4.टू शेड रूल को करें फॉलो -

जब भी बालों को घर पर कलर करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि अपने नेचुरल कलर से अधिक से अधिक दो शेड डीप या दो शेड लाइट कलर का ही प्रयोग करें. अगर इससे अधिक आपके बालों पर एक्सपेरिमेंट करना हो तो आप घर पर न करें, इसे जगह एक्सपर्ट की मदद लें.

5.हेयर कलर कैसे बनाएं लोंग लास्टिंग -

जहां तक हो सके बालों को कम 2 हफ्ते में एक बार या फिर जरूरी होने पर दो बार धोएं. इसके अलावा जब भी धूप में निकले, तो बालों को कवर जरूर कर लें. इससे बालों में कलर को long-lasting बनाया जा सकता है. बालों पर इस तरह से काफी दिनों तक कलर रहेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments