महिलाओं में दिख रहे यह 5 लक्षण हो सकते हैं बांझपन का कारण, भूलकर भी ना करें इग्नोर

कल्याण आयुर्वेद - आजकल की बिजी लाइफ स्टाइल में बहुत कम ही लोग हैं, जो अपने हेल्थ का ठीक से ख्याल रख पाते हैं. अपनी सेहत का अच्छी तरह से ख्याल ना रख पाने की वजह से आज कल बांझपन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही यह समस्या देखी जा रही है. महिलाओं की बात करें, तो उनके लिए भी यह एक गंभीर समस्या बन गई है. ऐसे में प्रजनन क्षमता की कमी होने के कारण कपल को कंफ्यूज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं में बांझपन की कई कारण हो सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बांझपन के लक्षणों का पता लगाकर इसका समय पर इलाज किया जाए, तो इसे ठीक किया जा सकता है. इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे बारे में बताएंगे जो आपको बांझपन का संकेत देते हैं. आपको कभी भी इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से मिलें.

महिलाओं में दिख रहे यह 5 लक्षण हो सकते हैं बांझपन का कारण, भूलकर भी ना करें इग्नोर

तो आइए जानते हैं उन 5 लक्षणों के बारे में -

1.एंड्रीमेट्रीयोसिस -

कुछ महिलाओं को पीरियड के दौरान सामान्य दर्द होता है या फिर बिल्कुल भी नहीं होता है. जबकि बहुत ही ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा दर्द सहना होता है. इसके अलावा उनके पीरियड की अवधि भी काफी दिनों तक चलती है. एंड्रीमेट्रीयोसिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें युटेरस के अंदर पाया जाने वाला उत्तक बढ़कर गर्भाशय के बाहर फैलने लगता है. यह उत्तक अंडाशय फेलोपियन ट्यूब या युटेरस के बाहरी और दूसरे हिस्सों में फैल जाता है. एंडोमेट्रियोसिस होने पर महिलाओं को पीरियड के दौरान दर्द बेहद तेज हो सकता है. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

2.मासिक धर्म मे अनियमितता -

अनियमित मासिक चक्र जिसमें मिस्ड पीरियड शामिल है. यह बांझपन का कारण बन सकता है. अनियमित पीरियड की वजह से ओव्यूलेशन नियमित तौर पर नहीं हो पाता है. पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, मोटापा, कम वजन और थायराइड के समस्याओं सहित कई फैक्टर के कारण ओव्यूलेशन की अनियमितताएं हो सकती है.

3.हार्मोन समस्याएं -

हमारे शरीर में हार्मोन के उतार-चढ़ाव की वजह से कई सारे लक्षण देखने को मिलते हैं. हर चीज के पीछे हारमोंस जिम्मेदार होते हैं. इनमें मुंहासे, हाथ पैरों का ठंडा पडना, सेक्स ड्राइव में कमी, यौन इच्छा में कमी, निप्पल डिस्चार्ज, चेहरे पर बालों का बढ़ना, सिर के बालों का बढ़ना या पतला होना, वजन का बढ़ना आदि शामिल हैं. यदि आपको अपने शरीर में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

4.सेक्स के दौरान दर्द -

आपको बता दें कि यदि महिलाओं का शरीर पूरी तरह से स्वस्थ है और उनके शरीर में समस्या नहीं है, तो उन्हें सेक्स के दौरान देर नहीं होता है. सेक्स के दौरान दर्द होना एक ऐसी समस्या है, जो महिला की प्रजनन क्षमता को काफी प्रभावित करती है. इंफेक्शन, एंडोमेट्रियोसिस और फाइब्रॉएड ऐसी समस्याएं हैं जिनमें सेक्स के दौरान दर्द होता है. इन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. यह बांझपन का कारण बन सकते हैं.

5.मासिक धर्म के दौरान रक्त का रंग -

मासिक धर्म की शुरुआत में आमतौर पर रक्त चमकदार लाल रंग का होता है और अगले कुछ दिनों में यह गहरा हो सकता है. परंतु अगर आपके मासिक धर्म के रक्त का रंग सामान्य से हल्का है या फिर मासिक धर्म के शुरुआती दिनों में ही बहुत गहरा है, तो यह आपको बांझपन का संकेत भी दे सकता है. इसलिए इस समस्या को इग्नोर ना करें और अपने डॉक्टर से सलाह लें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments