कल्याण आयुर्वेद - किसी भी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए प्यार और भरोसे का होना बेहद जरूरी होता है. परंतु कई बार रिश्ते में प्यार और भरोसा कमजोर होने लगता है, जिससे कि रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है. ऐसा अक्सर तब होता है जब हम अपने पार्टनर को सुनना ही नहीं चाहते हैं. अगर रिश्ते की पारी खड़ी प्यार और भरोसा है और यदि वही टूट जाए तो रिश्ते को खत्म होते देर नहीं लगती है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने पार्टनर को यह महसूस करवा सकते हैं, कि आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही वह आपके लिए कितना जरूरी है यह भी बता सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिनका ख्याल रखकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.
![]() |
पार्टनर से होते रहता है झगड़ा ? तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, बना रहेगा प्यार |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
1.पार्टनर को समय दें -
जब हम किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो पूरी तरह से अपने पार्टनर के हो जाते हैं, जो बेहद अच्छी बात है. परंतु कई बार रिश्ते में टाइम नहीं देने की वजह से आप अपने पार्टनर के लिए पाबंदी बनने लगते हैं. इसी वजह से रिश्ता कमजोर हमे लगता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर को टाइम दे, ताकि वह अपने मन की चीजें भी कर सके. ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा.
2.कुछ नया करें -
रोजाना एक जैसी चीजें करने से कोई भी बोर हो जाता है. ऐसे में रिश्ते में कुछ नया करने से मजबूती मिलती है और बोरियत भी दूर होती है. आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ पल को इंजॉय करें. नया करने का मतलब यह नहीं है कि आप बाहर घूमने ही जाएं, आप घर में रहकर भी कुछ यादगार और अच्छे पल का लुफ्त उठा सकते हैं. ऐसा करने से रिश्ते में खुशहाली आती हैं.
3.क्वालिटी टाइम -
अच्छे रिश्ते के लिए यह बेहद जरूरी है कि रिश्ते में बंधे दोनों लोग क्वालिटी टाइम बिताएं. हालांकि रिश्ते की शुरुआत में कपल काफी ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं. लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होने लगता है वैसे वैसे उनका मिलना जुलना भी कम होता चला जाता है. ऐसे में आपको पार्टनर के साथ मिलने के लिए जितना भी समय मिले, आप सब कुछ भूलकर उनके साथ बताएं.
4.बातें शेयर करें -
कई बार हमें हमारे पास्ट के बारे में बात करने का मन करता है, लेकिन वर्तमान के बारे में सोचकर हम चुप रह जाते हैं या फिर कई बार घर की प्रॉब्लम और पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों को भी शेयर करने का मन करता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर से बातें शेयर करें. इससे आपके रिश्ते में भरोसा बढ़ेगा. साथ ही जब आपका पार्टनर आपसे कुछ शेयर करें, तो एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान जरूर करें.
5.पुरानी किस्सों को याद करें -
पुरानी यादें चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान ले हीं आती है. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ बैठकर पुराने अच्छे समय को याद करें. इससे आपके रिश्ते में प्यार बढ़ता है और आपके पार्टनर को कड़वी यादें मिटाने में मदद मिलती है. साथ ही दिमाग में अच्छी यादों को रिकॉर्ड करने का मौका मिल जाता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments