कल्याण आयुर्वेद - बच्चों में कान की दर्द की समस्या बहुत ही कोमन है. मानसून में यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कई बार बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ों में भी यह समस्या देखने को मिलती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे एसी में रहना, तेज हवा आंधी की वजह से ईयर कैनल में मौजूद नसों में खून का संचार प्रभावित होता है. यदि आपके कान में गंदगी या फिर किसी प्रकार का संक्रमण है, तब भी दर्द हो सकता है. ऐसे हालात में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
कान का दर्द काफी असहनीय होता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप दवाइयों के साथ-साथ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको कान के दर्द से मिनटों में छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जो काफी आसान और कारगर हैं.
![]() |
कान के दर्द से हैं परेशान ? तो करें यह घरेलू उपाय, मिनटों में मिलेगा राहत |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.लहसुन और तिल का तेल -
लहसुन के फायदे तो आप सभी ने सुने होंगे. लहसुन में एंटीबायोटिक और एंटी इन्फ्लेमेशन तत्व पाए जाते हैं, जो कान के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे. इसका उपयोग करने के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को अच्छे से कुचले और इन्हें तिल के तेल में मिलाकर कुछ देर के लिए पका लें. जब लहसुन भूरा रंग का हो जाए, तो गैस बंद कर दें. तेल को छान लें और गुनगुने तेल की कुछ बूंदे अपने कान में डालें.
2.जैतून का तेल -
जैतून का तेल हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आप में से ज्यादातर लोग जैतून का तेल इस्तेमाल करते होंगे. यदि आप कान के दर्द से परेशान रहते हैं, तो इसके लिए जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. जैतून के तेल को हल्का सा गर्म करें और इसे कान में डालें. इससे आपको दर्द से आराम मिलेगा.
3.सिकाई करें -
यदि आप कान के दर्द से परेशान हैं, तो इसे ठीक करने का सबसे तेज और आसान तरीका है, सिकाई करना. इसके लिए कान में ठंडा या फिर गर्म सिकाई करें. ऐसा करने से कान के दर्द से आराम मिलता है और यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है.
4.प्याज का रस -
प्याज हमारे भोजन को स्वादिष्ट और अलग फ्लेवर देने का काम करता है. यह सेहत से जुड़े कई फायदे लेता है. इतना ही नहीं यह हमारी बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. प्याज भी आपके कान दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. इसके लिए प्याज को अच्छी तरह से घिसें और एक चम्मच रस को गुनगुना करके कान में दो-चार बूंद डालें. इससे आपके कान में दर्द की समस्या दूर हो जाएगी.
5.च्युइंग गम चबाएं -
कई बार ऐसा होता है, कि किसी ऊंची जगह पर जाने के बाद हवा के दबाव के कारण कान में दर्द होने लगता है. यदि आपके साथ ऐसी समस्या है और इस वजह से आपका काम दर्द कर रहा है, तो आपको च्युइंग गम चबाना चाहिए. च्युइंग गम चबाने से काम का प्रेशर कम होता है और दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है.
6.पिपरमेंट -
पिपरमेंट भी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. यदि आप कान दर्द से परेशान हैं, तो कान दर्द होने पर भी पिपरमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल ले और इसकी एक से दो बूंद कान में डालें. इससे आपको कान दर्द से जल्द ही छुटकारा मिलेगा.
7.तुलसी का रस -
तुलसी का आयुर्वेद में अपना ही महत्व है. यह आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी के औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. तुलसी के रस को कान में डालने से कान दर्द से छुटकारा मिलता है. इसके लिए आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकालना है और इस रस की दो से तीन बूंदे अपने कान में डालना है. ऐसा दो-तीन दिन तक करें. इससे आपको दर्द से छुटकारा मिल जाएगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments