कल्याण आयुर्वेद - महिलाओं के बारे में एक बात आप सभी जानते होंगे, कि वह अपनी आयु हमेशा कम बताती है. महिलाएं भी इस बात से अच्छी तरह से सहमत होंगी. यह बात हमारे समाज के लिए हजारों वर्ष पुरानी होने के बावजूद भी आज भी बिल्कुल नई सी है. ज्यादातर महिलाएं अपनी आयु के बारे में पूछे जाने पर या तो जवाब नहीं देती है या फिर अपनी उम्र कम बताती हैं. जब कोई महिला अपनी उम्र बताती है, तो सुनने वाले उसकी आयु से 5 से 10 वर्ष अधिक सोच लेते हैं. आयु कम बताने का मामला अब ना केवल महिलाओं की सीमित रहा, बल्कि पुरुष भी अपनी आयु बताने से पहले कई बार सोचते हैं और फिर कहीं जाकर सच बताते हैं.
महिलाएं अपनी आयु बताने के मामले में बहुत कंजूसी करती है. महिलाओं की इस कमजोरी का कारण क्या है ? क्या कभी आपने सोचा है कि महिलाएं अपनी आयु कम क्यों बताती है, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके कुछ कारण बताने जा रहे हैं.
![]() |
आखिर क्यों महिलाएं अपनी उम्र बताती हैं कम, कारण जान चौंक जाएंगे आप |
तो चलिए जानते हैं इसके कारण -
1.समाज की सोच -
सबसे पहला रीजन है समाज की सोच. दरअसल हमारे समाज और वातावरण में लड़की की बढ़ती हुई आयु को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता है. यह बात आप सभी जानते होंगे. इसी कारण महिलाएं हीन भावना का शिकार होकर रह जाती है. महिलाओं की बढ़ती उम्र ना जाने क्यों हमारे समाज में प्रत्येक की नजर में चुभती है. यही वजह है कि महिलाएं अपने उम्र कम बताना पसंद करती हैं, ताकि उन्हें हीन भावना का शिकार ना होना पड़े और किसी की बुरी नजर का सामना ना करना पड़े.
2.शादी के लिए समस्या बन जाती है बढ़ती उम्र -
हमारे भारतीय समाज में ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो लड़कियों की बढ़ती उम्र को गलत मानते हैं. यहां तक कि माता-पिता के यह भी लड़कियों की बढती उम्र समस्या बन जाती है. उन्हें लगता है कि 30 के पार होने के बाद उनकी शादी नहीं होगी या फिर उन्हें अच्छा लड़का नहीं मिलेगा. माता पिता की इस गंभीर चिंता को देखकर लड़की को लगता है. जैसे उनकी आयु बढ़ना कोई जुर्म हो. यह भी एक वजह है कि लड़कियां तथा महिलाएं अपनी आयु हमेशा कम बताती हैं.
3.सुंदरता का पैमाना नहीं बढ़ती उम्र -
हमारे समाज में कम उम्र की महिलाओं को ही सुंदर माना जाता है. महिलाओं की उम्र को उनकी सुंदरता के साथ जोड़कर देखा जाता है. महिलाओं का हमेशा कम उम्र बताने के पीछे एक कारण यह भी है कि वह अपनी सुंदरता और आकर्षण की सराहना सुनना चाहती हैं. यही कारण है कि वह अपने असली उम्र से कम उम्र बताती हैं. उनकी सुंदरता उन्हें कम उम्र बताने के लिए प्रोत्साहित करती है. यही नहीं महिलाएं खुद को इतना सवारती है ताकि उनकी उम्र ज्यादा भी हो तो उनके चेहरे पर इसका असर न दिखे.
असल में ऐसा नहीं होना चाहिए. महिलाओं को अपने दिल से यह बात निकाल कर फेंक देनी चाहिए, कि वह कुछ सालों तक ही जवान रहती हैं, बल्कि असल में जब तक आप दिल से जवान हैं तब तक आपको कोई बुढा नहीं कह सकता.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments