कल्याण आयुर्वेद - बरगद का पेड़ आप सभी ने देखा होगा. बरगद में फल लगते हैं, जिसके बारे में आप जानते होंगे. बरगद पेड़ से ढेरों फायदे मिलते हैं. हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना जाता है. इसकी पूजा भी की जाती है यह एक बड़ा सा छायादार पेड़ होता है. इसकी जड़ों की लताओं को पकड़कर आपने खूब झूला भी झूला होगा. लेकिन क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल किया है. यह सेहत के लिए ढेरों फायदे देता है बरगद में लगने वाले फल आपकी सेहत के लिए भी ढेरों फायदेमंद होते हैं.
वैसे तो सेहत के लिए यह कई तरीके से फायदेमंद होता है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको बरगद का फल सेक्स रोगों को दूर करने के बारे में बताएंगे. यह फल पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यदि आप भी इन परेशानियों से थक गए हैं तो आज के इस पोस्ट में हम बरगद के फल के बारे में बताएंगे.
![]() |
पुरुषों के लिए वरदान है बरगद का फल, बढ़ाता है मर्दाना ताकत, जानें फायदे |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
1.बरगद का यह फल और शक्ति को बढ़ाने के लिए जाना जाता है इसके साथ ही यह कई सारे गुप्त रोगों को भी ठीक करता है. इसका इस्तेमाल करने से आप शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, कमजोरी क्रम में वीर्य का पतलापन और वीर्य संबंधी अन्य समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही यह सेक्स से संबंधी हर समस्या को दूर करता है.
2.पिछले कई सालों से पुरुषों में लो मोबिलिटी की समस्या सामने आ रही है. इस समस्या में पुरुषों का स्पर्म में महिला के शरीर में ज्यादा दिन तक नहीं रह पाता. जिससे महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या होती है. साथ ही इस कारण कई बार पुरुषों को शीघ्रपतन की समस्या भी हो जाती है. जबकि इस समस्या के लिए बरगद का फल बेहद फायदेमंद रहता है. इसका इस्तेमाल बहुत ही सस्ता और चमत्कारिक परिणाम देने वाला है. यह तुरंत स्पर्म की क्वालिटी तथा क्वांटिटी में बढ़ोतरी करता है. जिससे आप अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठा पाते हैं.
3.बरगद का फूल काम शक्ति वर्धक और शुक्र आवर्धक गुण से भरपूर है. बरगद के पेड़ में बेर की तरह छोटे छोटे लाल फल लगते हैं. इन फलों को तोड़े इन्हें जमीन पर ना गिरने दे. फिर इन फलों को जमीन पर कपड़ा बिछाकर छाया में सुखाएं. सूखे हुए इन पलों को पत्थर में पीसकर पाउडर बना लें. सुखाते या पिसते समय लोहे का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है. अब इस पाउडर में इसी के बराबर पिसी हुई मिश्री मिला लें. अब इस पिसी हुई मिश्री को बरगद के फल के पाउडर को मिट्टी के बर्तन में सुरक्षित रखें. अब रोज सुबह-शाम दूध के साथ एक-एक चम्मच पाउडर का सेवन करें. इससे शीघ्रपतन की समस्या ठीक हो जाएगी और काम सत्य की इच्छा प्रबल हो जाएगी, जिससे इंसान वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठा सकता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments