टेलीविज़न जगत की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय हैं. वह आए दिन अपनी अलग-अलग लुक्स वाली तस्वीरें प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं. हमेशा ही लोग उनके लुक्स की तारीफ करते हैं. अब आमना ने ब्लैक ड्रेस में एक बेहतरीन फोटोशूट शेयर किया है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
वही इन फोटोज में आमना ब्लैक कलर के टॉप में बहुत हसीन दिखाई दे रही हैं. उनका ये टॉप बहुत अलग स्टाइल का है, जिसमें एक स्पोर्स्ट्स ब्रा के साथ एक कपड़ा आमना के पेट पर लिपटा दिखाई दे रहा है. इसके साथ उन्होंने एक ब्लू जींस पहना है. साथ ही फोटोज में आमना शरीफ बहुत हल्का और न्यूड मेकअप कैरी किया है. फोटोज में आमना एक टैरिस पर खड़ी दिखाई दे रही हैं. जहां खुली हवा में उनकी जुल्फें लहराते हुए उनकी सुंदरता को हसीन लुक दे रही हैं. वही इस लुक के साथ आमना ने कानों में बड़े से हूप्स तथा हाथ में घड़ी के साथ एक ब्रसलेट पहना हुआ है. वही हाल ही में आमना शरीफ ने डिजिटल की दुनिया में सीरीज 'डैमेज्ड 3' से डेब्यू किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आमना शरीफ ने 'कहीं तो होगा' के साथ टेलीविजन पर शुरुआत किया था. वही आमना शरीफ आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज साझा करती रहती है तथा फैंस द्वारा उन्हें भरपूर प्यार मिलता रहता है.आमना शरीफ की ये खुबसूरत तस्वीरें कैसी लगी कमेन्ट में जरुर बताएं. अगर आप इन्हें पसंद करते हैं तो शेयर करें. धन्यवाद.
0 Comments