झुला झूलने से मिलते हैं हैरान करने वाले फायदे, जानकर आप भी घर में लगा लेंगे झुला

कल्याण आयुर्वेद- झूला झूलना हम सभी को बहुत पसंद होता है. गांव और शहरों में झूला झूलने का चलन कम हुआ तो इसके शौकीन लोग पार्क में झूला झूलने लगे हैं. बचपन से ही हम सभी को झूला झूलना बेहद पसंद होता है. सावन का महीना भले ही खत्म हो गया लेकिन सावन के झूलों की चर्चा पूरे साल होती रहती है. झूला झूलने से हमें काफी रिलैक्स महसूस होता है और मूड भी बेहतर हो जाता है.

परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि झूला झूलने से हमें आनंद के साथ-साथ कई फायदे नहीं मिलते हैं. जी हां, यह बिल्कुल सच है. झूला झूलना हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको झूला झूलने से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बताएंगे.

झुला झूलने से मिलते हैं हैरान करने वाले फायदे, जानकर आप भी घर में लगा लेंगे झुला

तो आइए जानते हैं विस्तार से-

1.एक्सरसाइज की तरह करता है काम-

झूला झूलने से हमारी बॉडी की एक्सरसाइज होती है. झूला झूलने के दौरान आप आगे और पीछे की ओर जाते हैं इससे आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है. इससे मसल्स एक्टिव रहते हैं. झूला झूलने के दौरान बॉडी हवा में आगे पीछे मुंह करती है इससे सभी बॉडी पार्ट्स और मसल्स काफी एक्टिव हो जाते हैं. आपको बता दें झूला झूलने से बच्चों में फोकस करने की क्षमता बढ़ती है और बच्चा बैलेंस करना भी सीखता है.

2.बढ़ता है कॉन्फिडेंस लेवल-

झूला झूलने से मन में खुशी का एहसास होता है. यदि आप उदास महसूस कर रहे हैं तो आपको झूला झूलना चाहिए. इससे आपकी उदासी कम होती है और तनाव भी कम हो जाता है. जब आपका तनाव कम हो जाता है तो आपकी अवेयरनेस बढ़ती है. इस दौरान बॉडी जॉइंट्स में मौजूद रिसेप्टर्स एक्टिव हो जाते हैं. झूला झूलने से आपका शरीर एक साथ कई मोर्चे पर काम करता है. इसलिए यह एक्टिविटी आपके कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने में मदद करता है.

3.तनाव कम होता है-

झूला झूलने से आपके शरीर का तनाव कम होता है और आपकी मन में खुशी का अहसास होता है. उदास होने पर झूला झूलने से उदासी गायब सी हो जाती है और तनाव बहुत ही कम हो जाता है. जिससे आपको सेहत से जुड़ी और भी कई फायदे मिलते हैं क्योंकि आप जानते होंगे जब आपको तनाव होता है तो आपको और भी कई समस्याएं हो जाती हैं.

4.मसल्स एक्टिव होते हैं-

आपको बता दें मसल्स को एक्टिव रखने के लिए झुला झूलने की प्रक्रिया बहुत फायदेमंद होती है. झूला झूलने के दौरान आपकी बॉडी आगे पीछे मुंह करते हैं इस कोऑर्डिनेशन को बनाए रखने के लिए आपके सभी बॉडी पार्ट्स और मसल उस समय एक्टिव रहते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments