सावधान ! नेल पेंट का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है जानलेवा, जाने इसके बड़े नुकसान

कल्याण आयुर्वेद - नाखूनों पर नेल पेंट लगाना आजकल स्मार्ट दिखने का एक पैमाना जैसा बन गया है. अधिकतर लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के उपाय करती हैं. साथ ही अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए वह नेलपेंट या नेल पॉलिश जरूर लगाती हैं. लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह बात पता है कि नेलपेंट आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. यह जानकर आपको भी काफी हैरानी हुई होगी. आज के इस पोस्ट में हम आपको नाखूनों पर ज्यादा नेल पेंट लगाने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे.

सावधान ! नेल पेंट का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है जानलेवा, जाने इसके बड़े नुकसान

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.कमजोर हो जाते हैं नाखून -

नेल पेंट का ज्यादा इस्तेमाल करने से नाखून कमजोर हो जाते हैं. धीरे-धीरे वे डैमेज होने लगते हैं और उनकी शाइन भी खत्म हो जाती है. इसके साथ ही नाखूनों पर की गई नेल पेंट शरीर के अंदरूनी हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाती है. आपको बता दे नेल पेंट में formaldehyde नाम का केमिकल यूज किया जाता है. जिसका इस्तेमाल प्रिजर्वेटिव के तौर पर किया जाता है. त्वचा के संपर्क में आने से इस केमिकल से खुजली की समस्या हो सकती है.

2.शरीर के नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है -

नेल पेंट में Toluene नाम का एक रसायन मिलाया जाता है. यह रसायन हमारे नाखूनों के सेल के जरिए शरीर की अन्य कोशिकाओं के संपर्क में आता है. जिसके बाद यह सेंट्रल नर्वस को नुकसान पहुंचाता है. नेल पेंट बनाने में स्पिरिट का इस्तेमाल किया जाता है, जो फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है. नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल यदि मुंह और पेट में चले जाएं तो नयूरो गट और सास से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

3.कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा -

नेल पॉलिश को तैयार करने के लिए एक्रेलेट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. सांसों के जरिए और इस स्कीन के टच में आने से यह केमिकल शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है. इससे महिलाओं को कोलोरेक्टल कैंसर का रिस्क काफी बढ़ जाता है. नेल पॉलिश में फॉर्मलडिहाइड केमिकल भी पाया जाता है. इसके टच में रहने से मायलोइड ल्यूकेमिया यानी बोन मेरो, रेड ब्लड सेल्स, वाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेस्ट्स की कमी से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments