कल्याण आयुर्वेद- चर्म रोग एक आम बीमारी है जो महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है. इसके लिए कोई उम्र मायने नहीं रखता है. चर्म रोग जब शुरुआत में होता है तो यह बहुत ही साधारण लगता है लेकिन चर्म रोग इतना जटिल होता है कि जल्दी ठीक होने का नाम ही नहीं लेता है.
![]() |
चर्म रोग कितना भी भयंकर क्यों ना हो, जड़ से खत्म कर देगी ये चीजें |
चलिए जानते हैं विस्तार से-
चर्म रोगों से पीड़ित प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल जाते हैं. त्वचा रोगों में मुख्य रूप से त्वचाशोथ, घमोरियां, दाद, खाज, सफेद दाग, कुष्ठ रोग, मुहासे, फोड़ा- फुंसी, छाजन, फंगल इंफेक्शन और छाल रोग शामिल है, चर्म रोग बहुत ही गंभीर रोग है जिसमें त्वचा में दाग के काले निशान पड़ जाते हैं. इनमें त्वचा पर खुजली, दर्द और जलन होती रहती है.
किसी भी तरह से चर्म रोग होने और उसके उपचार में साफ-सफाई, खान-पान और जीवनशैली का अहम रोल होता है. लापरवाही बरतने पर चर्म रोग पूरे शरीर में फैलने लगते हैं. सही समय पर इलाज नहीं कराने से स्थिति गंभीर हो जाती है और आप इस बीमारी के लंबे समय तक शिकार बने रह सकते हैं. गलती से अगर चर्म रोग गुप्त अंगों में हो जाए तो आपको और अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
दाद, खाज, खुजली से कैसे बचाव करें-
* कम से कम साबुन, शैंपू और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.
* अधिक केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल बंद कर दें.
* नहाने के लिए ग्लिसरीन सॉप का इस्तेमाल करें.
* किसी भी एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें.
* कपड़े पर साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह से धोएं और सुखाए. इसके बाद ही इस्तेमाल में लाएं.
* नमक का कम से कम इस्तेमाल करें.
* दाद से पीप या पानी निकलने पर उसे साफ पानी से धो लें.
चर्म रोगों दाद, खाज, खुजली का घरेलू उपाय-
1 .कपूर-
100 ग्राम नारियल की तेल में 5 ग्राम कपूर मिलाकर उससे शरीर की मालिश करें अथवा नहाने वाले पानी में 10 बूंद तेल को डालकर नहाने से चर्म रोगों में अच्छा लाभ होता है.
2 .त्रिफला-
त्रिफला चूर्ण रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच की मात्रा में सेवन करने से चर्म रोगों में अच्छा लाभ होता है.
3 .नींबू का रस-
एक चम्मच नींबू के रस को एक चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर खुजली वाली जगह पर मालिश करें. इससे अच्छा लाभ होगा.
4 .नीम-
नीम के पत्तों की राख लगाने से त्वचा विकार दूर होता है. इसके अलावा नीम के पत्ते पानी में उबालकर इस पानी से नहाने से लाभ होता है. नीम के पत्तों को पीसकर चर्म रोगों पर लेप करने से जल्दी ठीक हो जाती है.
5 .पपीता-
कच्चे पपीते का रस प्रतिदिन सुबह दो चम्मच की मात्रा कुछ दिनों तक सेवन करें. त्वचा के सभी विकार दूर हो जाते है.
6 .फिटकरी-
दाद, खाज, खुजली आदि चर्म रोगों में फिटकरी के पानी से त्वचा को धोने से जल्दी ठीक हो जाते हैं.
7 .हल्दी-
चेहरे के काले दाग, धब्बों पर हल्दी का लेप करने से त्वचा के दाग दूर हो जाती है. साथ ही प्रतिदिन हल्दी वाला दूध पीने से खून साफ होता है जिससे त्वचा की हर समस्या दूर होती है.
8 .कांचनार-
कचनार की छाल का काढ़ा बनाकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट पीने से किसी भी तरह के चर्म रोग कुछ दिनों में जड़ से खत्म हो जाते हैं. इसके लिए कचनार का 100 ग्राम सूखा छाल लें. अब इसमें 500 मिलीलीटर पानी मिलाकर 12 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद इसे आग पर उबालें. जब 100 ग्राम पानी रह जाए तो इसे छानकर सुरक्षित रख लें और एक चम्मच की मात्रा प्रतिदिन पिएं.
0 Comments