कल्याण आयुर्वेद - बालों को हेल्थी रखने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल करते हैं. लेकिन नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. क्या आपने कभी अपनी त्वचा के लिए नारियल तेल इस्तेमाल किया है. यदि नहीं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसका इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे भी बताएंगे. यह फायदे यकीनन हैरान करने वाले हैं. क्योंकि ज्यादातर लोगों को यही लगता है, कि नारियल तेल से हमारे बालों के लिए फायदेमंद होता है. जबकि यह हेल्थ और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है.
![]() |
नारियल के तेल से दूर होंगी सभी स्किन प्रोब्लम्स, बस जान लें इस्तेमाल करने का तरीका |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.स्किन के लिए मॉइस्चराइजर -
नारियल तेल आपकी स्किन मॉइस्चराइज करने का काम करती है. इससे अपनी चेहरे और अपने गर्दन की मसाज करें. लेकिन हाँ हमेशा हल्के हाथों से मसाज करें. नहीं तो आपकी स्किन डैमेज भी हो सकती है. इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी से धो लें.
2.मेकअप रिमूवर के तौर पर -
कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकती हैं. इसके लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा कोकोनट आयल लगाएं और इससे अपने मेकअप को साफ करें. यह बेहद फायदेमंद रहेगा. इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और आपको पैसे भी अधिक खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
3.एक्ने को दूर करता है -
ऐसा माना जाता है कि नारियल का तेल इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं. लेकिन रिसर्च के अनुसार यह एक्ने को ट्रीट करने में मददगार होता है. इसका इस्तेमाल करके एक्ने की समस्या को कम किया जा सकता है. यदि आपको भी ऐसी समस्या है तो नारियल तेल का इस्तेमाल जरूर करें.
4.ड्राई स्किन और दाग धब्बों से छुटकारा -
कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन और दाग धब्बों की समस्या दूर किया जा सकता है. इसे लगाने से आपकी त्वचा को फायदा मिलेगा. कोकोनट ऑयल के साथ कोकोनट मिल्क भी फायदेमंद है. इससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है. साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन झुर्रियों को मिटाने का काम करते हैं.
5.स्किन इन्फ्लेमेशन में -
नारियल तेल का इस्तेमाल करने से क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन को कम करने में मदद मिलता है. इससे त्वचा से संबंधित कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इससे त्वचा में होने वाले कई तरह के डिसऑर्डर नहीं होते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments