मछली खाते वक्त गले में फंस जाए काँटा, तो बिना देर किये, करें यह छोटा सा काम

कल्याण आयुर्वेद - नॉन वेजिटेरियन लोगों को मछली खाने का बेहद शौक होता है. हालांकि इसका सेवन करने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं और हमारे आंखों की रोशनी बढ़ती है. साथ ही डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल रहता है. इसके अलावा हमारे तनाव को कम करता है और दिमाग को तेज बनाता है. ऐसे में शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए मछली का सेवन करना बेस्ट ऑप्शन होता है. मगर कई बार मछली खाते वक्त गले में कांटा फंसने की परेशानी हो जाती है. इससे गले में दर्द होने के साथ-साथ घबराहट महसूस होती है.

मछली खाते वक्त गले में फंस जाए काँटा, तो बिना देर किये, करें यह छोटा सा काम 

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार आप कई घरेलू नुस्खों को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. यदि मछली खाते वक्त किसी को गले में कांटे के फसने की समस्या हो जाए, तो उन्हें इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपकी काफी मदद करेंगे.

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.गले में कांटा फसने पर दर्द -

मछली खाने के दौरान यदि गले में कांटा फस जाए तो इससे दर्द होना स्वभाविक है. इसके अलावा इससे गले में जलन और इरिटेशन भी महसूस होती है. अक्सर कई बार कांटा पेट में पहुंचाने पर भी गले में फंसा महसूस होता है. ऐसे में दर्द तब होता है जब कांटा गले को नुकसान पहुंचाकर पेट में पहुंच जाता है.

2.ऐसे नहीं पहुंचाता नुकसान -

आमतौर पर मछली खाने के दौरान कांटा गले में ऊपरी हिस्से में फंस जाता है. फिर खांसी की वजह से यह बाहर निकल जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यह खांसी करने से मुंह से बाहर निकलता है या फिर पेट में पहुंच जाता है. साथ ही पेट में जाने पर भी कांटा शरीर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसलिए आपको इस बात के लिए घबराने की जरूरत नहीं है.

3,मछली का कांटा गले में फंसने पर क्या करें -

यदि किसी को गले में मछली का कांटा फस जाए, तो इससे तुरंत छुटकारा पाने के लिए उस इंसान को केला खाना चाहिए. जी हां गले में मछली का कांटा फस जाने पर तुरंत केला खाने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. इस दौरान एक ही बार में केले का बड़ा टुकड़ा मुंह में डालें और उसे बिना चबाए निगलने का प्रयास करें. इससे कांटा केले के साथ चिपक कर पेट में पहुंच जाएगा और आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया पेट में जाने के बाद यह कांटा हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता है.

तो अगर कभी किसी को मछली खाते वक्त गले में कांटा पकने की समस्या हो जाए तो आप उन्हें केला खाने की सलाह दें. इससे उन्हें तुरंत छुटकारा मिलेगा और कांटा पेट में पहुंच जाएगा तथा गले में होने वाले दर्द से भी आराम मिलेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट पर जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथ शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments