बॉडी में दिख रहे हैं ये लक्षण ? तो आ सकता है हार्ट अटैक, ना करें नजरअंदाज

कल्याण आयुर्वेद - भारत में हर साल ज्यादातर लोगों की मौत हार्ट अटैक की वजह से होती है. हार्ट एक मस्क्यूलर पंप है, जो मुट्ठी से थोड़ा बड़ा होता है. यह हमारे शरीर में संचार प्रणाली के माध्यम से ब्लड पंप करता है. ब्लड ही हृदय से ऑक्सीजन को शरीर की प्रत्येक कोशिकाओं तक पहुंचाता है. आपका हार्ट ऑक्सीजन युक्त ब्लड को फेफड़ों से हार्ट तक और फिर शरीर के बाकी हिस्सों से पंप करता है. जब दिल में कोई समस्या हो जाती है, तो रक्त प्रवाह प्रभावित होने लगता है और इससे व क्षतिग्रस्त होने लगता है. अगर लंबे समय तक यह समस्या बनी रहे तो धीरे-धीरे यह जानलेवा भी हो जाती है. ऐसे में रक्त प्रवाह को सही समय पर अगर ठीक ना किया जाए तो यह जोखिम भरा बन सकता है और आपको हार्ट अटैक भी आ सकता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताएंगे जो हार्टअटैक से पहले देखने को मिलते हैं.

बॉडी में दिख रहे हैं ये लक्षण ? तो आ सकता है हार्ट अटैक, ना करें नजरअंदाज

तो आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में -

1.थकान महसूस होना -

काम करने के बाद थक जाना आम बात है. लेकिन अगर आप बिना किसी मेहनत या काम के थकान महसूस कर रहे हैं, तो यह हार्ट अटैक की ओर इशारा करता है. दरअसल जब ह्रदय की धमनियां कोलेस्ट्रोल के कारण बंद या संकुचित हो जाती है, तब दिल को अधिक मेहनत करना पड़ता है. जिस वजह से जल्दी थकान महसूस होने लगती है. ऐसे में अगर आपको रात में अच्छी खासी नींद आने के बाद भी कमजोरी और थकान अनुभव हो रहा है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

2.सीने में बेचैनी या दर्द -

कभी-कभी सीने में दर्द या बेचैनी होना आम समस्या हो सकती है. परंतु अगर आपके सीने में असहज दबाव, दर्द, जलन या दर्द आदि जैसा महसूस हो रहा है, तो इसे अनदेखा ना करें. अगर यह बेचैनी आपकी बाहों, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल रही है, तो आप सकेत सचेत हो जाएं और जितनी जल्दी हो सके आप अस्पताल जाए और अपना चेकअप करवाएं .

3.सांस फूलना -

यदि आप को सांस लेने में किसी प्रकार का अंतर लग रहा है या आपकी सांस फूल रही है, तो यह भी हार्टअटैक का लक्षण हो सकता है. जब दिल अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता है, तो फेफड़ों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है. इस वजह से आपको सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो बिना देर लगाए डॉक्टर से संपर्क करें और अपना टेस्ट करवाएं.

4.चक्कर या मितली आना -

यदि आपको दिन में कई बार चक्कर आ रहा है और उल्टी जैसा भी महसूस हो रहा है तथा आप असहज महसूस कर रहे हैं, तो यह भी हार्टअटैक का लक्षण हो सकता है. दरअसल जब आपका ह्रदय कमजोर हो जाता है, तो उसके द्वारा होने वाला रक्त का संचार भी सीमित हो जाता है. ऐसे में दिमाग तक आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है. जिसके कारण चक्कर आना या फिर सिर भारी होना जैसी समस्याएं हो जाती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments