वाइट डिस्चार्ज से रहती हैं तंग, तो दवा नहीं बस इस देसी नुस्खे का करें इस्तेमाल, जड़ से खत्म हो जाएगी बीमारी

कल्याण आयुर्वेद - वाइट डिस्चार्ज या लिकोरिया, महामारी या प्रेगनेंसी में होने वाली काफी कॉमन समस्या है. जिसे मेडिकल भाषा में यीस्ट इंफेक्शन भी कहा जाता है. लेकिन अगर वाइट डिस्चार्ज बहुत ज्यादा मटमैला, गाढ़ा और बदबूदार आए तो ध्यान देने की जरूरत होती है. कुछ महिलाओं को सफेद डिस्चार्ज इतना ज्यादा होता है कि सोते बैठते वक उनका अंडरवियर गीला हो जाता है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह की दवाइयां भी मौजूद है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इस की छुट्टी कर सकती हैं.

वाइट डिस्चार्ज से रहती हैं तंग, तो दवा नहीं बस इस देसी नुस्खे का करें इस्तेमाल, जड़ से खत्म हो जाएगी बीमारी

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

क्यों आता है सफेद पानी ?

चलिए सबसे पहले जान लेते हैं क्यों आता है सफेद पानी. यह समस्या वैजाइना में कैंडिडा एलबिकैन्स फंगस  बढ़ने की वजह से होता है. अगर समस्या बढ़ जाए तो डिस्चार्ज के साथ-साथ जलन, दर्द, सूजन और खुजली की समस्या भी होने लगती है.

वाइट डिस्चार्ज के कारण -

1.सर्वाइकल इंफेक्शन और कैंसर

2.मासिक धर्म से पहले और बाद में 

3.योनि में जलन

4.यीस्ट इंफेक्शन

5.गर्भावस्था

6.तनाव और चिंता

7.हार्मोनल असन्तुलन

8.डायबिटीज

चलिए अब आपको बताते हैं सफेद पानी की समस्या को दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे -

1.आंवला -

आंवले को कच्चा या फिर उसका पाउडर या आंवले का मुरब्बा, काढ़ा या होममेड कैंडिस के रूप में खाया जा सकता है. यदि नियमित रूप से आप इसका सेवन करेंगे, तो इससे व्हाइट डिसचार्ज की समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है.

2.तुलसी के पत्ते -

सफेद पानी की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए रोजाना सुबह खाली पेट तीन से चार तुलसी की पत्तियां चबाएं. इसके अलावा एक गिलास पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालकर फिर इसे छानकर इसमें शहद मिलाकर पिए. इसके अलावा दूध में तुलसी पाउडर डालकर पीने से भी फायदा मिलता है.

3.चावल का मांड -

यदि आपको वाइट डिस्चार्ज की समस्या ज्यादा होती है, तो रोजाना एक गिलास चावल का मांड यानी की राइस स्टार्च पीना शुरू कर दें. इससे महीने भर में आपकी समस्या दूर हो जाएगी.

4.अंजीर -

अंजीर भी इस समस्या को दूर करने में मददगार है. इसके लिए तीन से चार अंजीर को एक गिलास पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी को पी लें तथा अंजीर को अच्छी तरह से चबाकर खाएं. नियमित रूप से ऐसा करने से महीने भर में ही सफेद पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

5.भिंडी का पानी -

भिंडी का सेवन तो आप सभी ने किया होगा. रोजाना 10 ग्राम भिंडी को धोकर काट लें. फिर इसे दो गिलास पानी में तब तक उबालें, जब तक कि पानी आधा न रह जाए, इसके बाद इसे छानकर इसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करें. इससे सफेद पानी आने की समस्या दूर हो जाएगी और वैजाइना भी हेल्दी रहेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments