यह अनोखी जड़ कंगाल को भी कर देती है मालामाल, इस तरह करें इस्तेमाल

कल्याण आयुर्वेद - दुनिया का हर इंसान अमीर बनना चाहता है. इसके लिए हम जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. ताकि हम अधिक से अधिक पैसे कमा सकें और एक अछि तथा आरामदायक जिंदगी बिता सकें. लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको ढेरों मेहनत करना पड़ता है. पर कई ऐसे लोग हैं, जो कितना भी मेहनत कर लें उनके पास धन की कमी रहती है और कभी पैसा नही टिकता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आपको पता होगा कि यह कितना तकलीफदेह होता है.

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे पौधे के जड़ के बारे में बताएंगे, जो आपको धन लाभ के लिए फायदेमंद होती है. यह जड़ कंगाल को भी मालामाल बनाने की क्षमता रखती है, तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

यह अनोखी जड़ कंगाल को भी कर देती है मालामाल, इस तरह करें इस्तेमाल

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

आज हम जिस जंगली पौधे के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है हत्था जोड़ी. यह पौधा इंसान की भुजाओं के आकार की होती है. इसमें दो पंजे दिखाई देते हैं और उंगलियां भी साफ साफ दिखाई देती है. पंजों की आकृति ठीक इसी प्रकार होती है, जैसे मुट्ठी बंधी हुई हो. ज्योतिष उपायों में इस जड़ का विशेष महत्व है. यह पौधा विशेष रूप से मध्यप्रदेश के वन क्षेत्रों में पाया जाता है. आमतौर पर वनवासी लोग इस जड़ को निकाल कर बेचा करते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह जड़ बहुत ही चमत्कारी और किसी कंगाल को मालामाल बनाने की ताकत रखती है. इस जड़ के असर से मुकदमा, शत्रु संघर, दरिद्रता से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. यहां तक कि इस जड़ से वशीकरण किया जा सकता है और भूत प्रेत आदि बाधाओं से भी निजात मिलता है.

हत्था जोड़ी यह बहुत ही शक्तिशाली तथा प्रभाव कारी वस्तु है. यह एक जंगली पौधे की जड़ होती है, जो आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है. यह कई चमत्कारी फायदे देती है, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में विस्तार से.

1.मुकदमा में विजय -

हत्था जोड़ी में अद्भुत प्रभावित रहता है. यह साक्षात चामुंडा देवी का प्रतिरूप है. यह जिसके पास भी होगा वह अद्भुत रूप से प्रभावशाली होगा. इसे अपने पास रखने से आप के मुकदमे में जीत होती है. यदि आप कोई भी मुकदमा लड़ रहे हैं तो उसमें आपकी जीत हो सकती है. हत्था जोड़ी, जो कि एक महा तंत्र में उपयोग में लाई जाती है और इसके प्रभाव से शत्रु दमन तथा मुकदमों में विजय हासिल होती है.

2.धन लाभ में फायदेमंद -

मेहनत और लगन से काम करके धन उपार्जन करते हैं. फिर भी आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह उपाय करना चाहिए. इस उपाय को करने के लिए किसी भी शनिवार या मंगलवार के दिन हत्था जोड़ी घर लाए. इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में किसी सुरक्षित जगह या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आय में वृद्धि होगी एवं धन का व्यय कम होगा.

3.आर्थिक लाभ के लिए -

यदि आप आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं, तो तिजोरी में सिंदूर युक्त हत्था जोड़ी रखें. इससे आर्थिक लाभ में वृद्धि होती है. हत्था जोड़ी एक जड़ है, गायत्री मंत्र से पूजने के बाद इलायची तथा तुलसी के पत्तों के साथ एक चांदी की डिब्बी में रख दें. इससे धन लाभ होता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments