कल्याण आयुर्वेद - टमाटर हर घर में रोजाना इस्तेमाल किया जाने वाला सब्जी है, जो ना केवल खाने के लिए मुफीद है. बल्कि यह चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद है. जैसा कि आप जानते होंगे टमाटर हमारी भोजन को और भी स्वादिष्ट बना देता है. उसके साथ ही यह हमारी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद भी होता है. इसका सेवन करने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं. इनके बारे में आपने सुना होगा. परंतु क्या आप जानते हैं कि टमाटर हमारी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए भी मदद कर सकते हैं. चेहरा आपके शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है. टमाटर में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, लाइकोपिन चेहरे को सुंदर और चेहरे की रंगत में निखार लाता है. इसके अलावा इसमें एंटी एजिंग के प्रभाव को काबू करने वाले गुण पाए जाते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको त्वचा को खूबसूरत करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को खूबसूरत और गोरा भी बना सकते हैं.
![]() |
टमाटर में छिपा है खूबसूरती का राज, इस तरह करें इस्तेमाल, फायदे देखकर चौंक जाएंगे आप |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.ऑयली स्किन के लिए -
यदि आप अपनी ऑयली स्किन से परेशान है, तो त्वचा से अतिरिक्त ऑयल को खत्म करने के लिए भी आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसका इस्तेमाल करने से त्वचा से अतिरिक्त आयल खत्म किया जा सकता है. इसके लिए आप टमाटर के गूदे को त्वचा पर रगड़ें और 5 मिनट बाद इसे धो लें. रोजाना ऐसा करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा.
2.ताजगी देता है -
कई बार चेहरे की त्वचा पर ऐसी समस्याएं हो जाती हैं. जिससे हम काफी परेशान रहते हैं. यदि त्वचा पर समस्याएं हो, तो हमें ताजगी महसूस नहीं होता है. टमाटर का जूस इस्तेमाल करने से चेहरे की समस्याएं दूर होती है और स्किन को बेहतर करने में मदद करता है. साथ ही आपको ताजगी भी महसूस होता है.
3.रोम छिद्रों को कंट्रोल में मददगार -
टमाटर आपकी रोम छिद्रों को कंट्रोल करने में भी मददगार साबित होता है .इसका रस चेहरे पर लगाकर रगड़े. जिससे कि यह चेहरे के रोम छिद्रों में पहुंच जाए, फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें.
4.टमाटर के जूस का फेस पैक -
टमाटर के जूस का फेस पैक बनाने के लिए आपको दो चम्मच टमाटर का जूस, 2 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और इसे अपने चेहरे पर रुई की मदद से लगाएं. थोड़ी देर के लिए मसाज करें. उसके बाद 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें. रोजाना इस उपाय को करने से आप अपने चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकते हैं. इसके अलावा मृत कोशिकाओं को कंट्रोल करने में टमाटर मदद करता है. यदि आपके चेहरे पर धूप की किरणों से काला रंग पड़ गया है तो टमाटर को रगड़े. इससे भी यह समस्या दूर हो जाएगी.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक रखा शेयर जरूर करें तथा चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments