ज्योतिष शास्त्र- पितृ पक्ष में इन पौधों को लगाने से पितर होते हैं खुश

ज्योतिष शास्त्र- पितृ पक्ष के 16 दिन पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने का दिन माना जाता है. इसे पितरों के हम पर किए गए उपकार को चुकाने का मौका कहा जाता है. पितर पक्ष के समय जब पितृलोक में पानी समस्या पैदा हो जाती है तो पूर्वज बड़ी उम्मीद के साथ अपने वंशजों के समीप आते हैं. ऐसे में तर्पण, पिंडदान तथा श्राद्ध के जरिए उन्हें भोजन तथा जल अर्पित किया जाता है.

ज्योतिष शास्त्र- पितृ पक्ष में इन पौधों को लगाने से पितर होते हैं खुश

शास्त्रों के अनुसार अगर पितरों का सत्कार पूरी श्रद्धा से किया जाए तो वह बहुत खुश होते हैं तथा अपने बच्चों को आशीर्वाद देने आते हैं, लेकिन यदि इस बीच परिवार वाले उनको पिंडदान ना करें, उनका ध्यान ना रखे तो पितर निराश हो जाते हैं ऐसे में परिवार पर पितृ दोष लगता है तथा पितरों की नाराजगी परिवार के सदस्यों को तमाम शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक समस्याओं के साथ चुकानी पड़ सकती है. अगर आपके परिवार में भी ऐसी कोई समस्या है तो पितृपक्ष के समय अपनी भूल को सुधारते हुए कुछ खास वृक्ष लगाएं. ऐसा करने से पितरों को शांति मिलती है तथा उनकी नाराजगी दूर होती है.

पितृ पक्ष में इन वृक्षों को लगाएं-

1 .पीपल.

2 .बरगद.

3 .शम्मी.

इन पौधों को लगाने से भी पितर हो जाते हैं खुश-

पितृपक्ष के दौरान आप बेल, आम, तुलसी, कुशा, चिचड़ा, मदार, पलाश, खैर, जामुन का पौधा भी लगा सकते हैं. इन पौधों को लगाने से पितरों को शांति प्राप्त होती है तथा पितर तृप्त होते हैं. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि इन पौधों को लगाने के बाद भूल ना जाएं. उसमें नियमित रूप से पानी दीजिए. जिससे वह पौधा सूखने ना पाए तथा जल्द ही वृक्ष बने.

नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की सलाह लें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments