कल्याण आयुर्वेद - अगर खूबसूरत दिखने की बात हो तो महिलाएं इसके लिए बहुत सारी चीजें करती हैं. वे सजना सवरने के लिए कई तरह की चीजें इस्तेमाल करती हैं. इसके साथ ही उन्हें मेकअप करने का काफी शौक होता है. लेकिन यह बात आप सभी जानते होंगे, कि मेकअप में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं, जो यह जानते हुए भी मेकअप के साथ सो जाती हैं. लेकिन इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आमतौर पर हम सबको पता होता है, कि मेकअप के साथ रात में सोने से नुकसान होता है. लेकिन अधिकांश लोगों को यह नहीं पता कि नुकसान किस तरह के होते हैं.
![]() |
मेकअप लगाकर सोती है ? तो जान लीजिए इसके भयानक नुकसान, चेहरा हो जाएगा बर्बाद |
आज के इस पोस्ट में हम आपको मेकअप के साथ सोने से होने वाले कुछ ऐसे नुकसान के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आपको काफी हैरानी होगी. इसलिए कभी भी आपको मेकअप के साथ नहीं सोना चाहिए.
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.चेहरा मटमैला हो जाना -
रात को सोते समय त्वचा के नीचे से नेचुरल ऑयल निकलता है, जो हेयर फॉलिकल्स में कुदरती चिकनाई पैदा करने का काम करता है. इससे त्वचा मुलायम रहती है. जब मेकअप को बिना हटाए सोया जाता है. तब यह तेल स्किन पर जमी गंदगी के साथ चिपक जाता है और बैक्टीरिया इसमें फंसकर और गंदगी फैलाने लगता है. इससे नई कोशिकाएं बनने की प्रक्रिया भी रुक जाती है. इसका नतीजा यह होता है, कि आपकी त्वचा पूरी तरह से ब्रेक आउट हो जाती है. इस वजह का कलर भी मटमैला हो जाता है.
2.समय से पहले झुर्रियां -
दिनभर गंदगी और मेकअप त्वचा में फंसा रहता है. जिससे त्वचा को ऑक्सीजन कम मिलता है. ऑक्सीजन की कमी के कारण त्वचा को कुदरती नमी नहीं मिल पाता है और कोलेजन प्रोडक्शन की प्रक्रिया भी धीमी हो जाती है. कॉलेजन जवान त्वचा के लिए सबसे जरूरी चीज होती है. अगर इसकी कमी हो जाए तो त्वचा में समय से पहले झुरिया निकलने लगती है, इसलिए आपको सोने से पहले मेकअप जरूर हटा लेना चाहिए.
3.बेजान और धुंधली त्वचा -
जब आप रात को बिना मेकअप निकाले मेकअप के साथ ही सो जाती है, तो चेहरा पूरी रात सपने में चिपका रहता है. इससे त्वचा के बाहरी परत में डेड सेल्स और ऑयल फस जाता है और यह त्वचा के नेचुरल प्रोसेस को बिगाड़ देता है. इससे चेहरे का रंग भी खराब होने लगता है और चेहरा धुंधला नजर आने लगता है.
4.आई इनफेक्शन -
आंख पर लगाया गया मेकअप आंखों की कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है. इससे आंख में इंफेक्शन होने लगता है. रात को मेकअप लगाकर सोने से आंखों पर हाथ चला ही जाता है. इसके अलावा तकिए से आंख का मेकअप इधर उधर हो सकता है. इसलिए जरूरी नहीं कि मेकअप केवल त्वचा को ही नुकसान पहुंचाए, बल्कि मेकअप से निकला बैक्टीरिया आंख को संक्रमित भी कर सकता है. इसलिए इसे हटाना ना भूलें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments