कल्याण आयुर्वेद - हममें से ज्यादातर लोगों को मीठा खाने का शौक होता है. अभी तक हम सभी ने खाने की चीजों में मिठास लाने के लिए चीनी का इस्तेमाल तो किया ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी का इस्तेमाल केवल मिठास बढ़ाने के काम नहीं आता है, बल्कि यह घर के कई कामों को आसान बनाने में भी मददगार होता है. इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चीनी हमारे सेहत के लिए सही नहीं होता है. परंतु हां यह कई काम आसान बनाने में मददगार जरूर होता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको घर के कामों के लिए चीनी का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे.
![]() |
बर्तन चमकाना हो या कॉकरोच भगाना हो, इस तरह करें चीनी का इस्तेमाल, मिलेगा कमाल का फायदा |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
1.बर्तन चमकाने के लिए -
कई बार इस्तेमाल होते होते बर्तनों पर दाग पड़ने लगते हैं, जो धोने के बावजूद भी नहीं जाते हैं इन बर्तनों को चमकाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको चीनी का पानी के साथ घोल बनाना है, फिर दाग लगे बर्तनों में इस पानी को डालकर रात भर के लिए छोड़ दें. फिर सुबह रगड़ कर दाग निकाले बर्तनों से दाग तो दूर होंगे ही, साथ ही बर्तनों में चमक भी बढ़ जाएगी. आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
2.कॉकरोच भगाती है -
लड़कियों को कॉकरोच से काफी डर लगता है. आपको बता दें कि आप चीनी का इस्तेमाल करके कोकरोच को घर से दूर भगा सकती हैं. इसके लिए आप एक बड़े चम्मच से चीनी में 10 ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच गेहूं का आटा मिलाकर इसकी गोलियां तैयार करें. फिर इन गोलियों को उन जगहों पर रख दे, जहाँ से कॉकरोच आते हैं. कुछ ही समय में कॉकरोच घर से दूर निकल जाएंगे.
3.जली हुई जीभ को ठीक करती है -
गर्म खाना खाते वक्त या फिर कुछ गर्म पीते वक्त, कई बार जीभ जल जाती है. जिसकी वजह से जीभ में दर्द और जलन भी होने लगती है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप जीभ जलने के तुरंत बाद ही चीनी के कुछ दानों को अपनी जीभ पर रख लें और धीरे-धीरे इनको मेल्ट होने दें. इससे आपका जला हुआ जीभ ठीक हो जाएगा और जलन जैसी समस्या भी नहीं होगी.
4.बादाम खराब होने से बचाती है -
बादाम अगर लंबे समय तक स्टोर करके रखा जाए, तो यह अक्सर खराब होने लगते हैं. इनको खराब होने से बचाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं. इसके लिए आप बादाम के कंटेनर में तीन-चार चम्मच चीनी डालकर रख सकते हैं. इससे बादाम खराब होने से बचते हैं और लंबे समय तक आप इन्हें स्टोर करके रख सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments