ज्योतिष शास्त्र- शुभ फल की प्राप्ति के लिए किस दिन पहनना चाहिए कौन से रंग के कपड़े

ज्योतिष शास्त्र- हर किसी के जीवन में रंगों का बड़ा ही महत्व होता है तो वही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी हर रंग का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है. लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो इस बात को जानते होंगे कि कौन से दिन किस रंग के कपड़े पहनना शुभ फलदायक होता है.

ज्योतिष शास्त्र- शुभ फल की प्राप्ति के लिए किस दिन पहनना चाहिए कौन से रंग के कपड़े

हालांकि अधिकतर लोग अपने हिसाब से इन रंगों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि हर किसी का अपना- अपना पसंदीदा रंग होता है लेकिन यदि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन के अनुसार वस्त्र धारण किए जाएं तो लाभ प्राप्त होते हैं.

ज्योतिष की मानें तो बिना सोचे- समझे किसी भी रंग के कपड़े पहनने से नुकसान हो सकता है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से रविवार से लेकर सोमवार तक किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए, जिससे लाभ प्राप्त हो बताने की कोशिश करेंगे.

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नवग्रह के लिए नौ अलग-अलग रंग बताए गए हैं. माना जाता है कि अगर इन ग्रहों के दिनों में इनके रंग के कपड़े धारण किए जाएं तो शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे धन से लेकर स्वास्थ्य तक की समस्याएं दूर होती है.

तो चलिए जानते हैं किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए-

रविवार-

रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. माना जाता है कि इस दिन पीले, केसरिया, हल्के लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से सूर्य ग्रह को बल मिलता है. साथ ही सूर्य की सकारात्मक शक्तियां शरीर में प्रवेश करती है रविवार के दिन गहरे केसरिया रंग के कपड़े ना पहनें.

सोमवार-

सोमवार को चंद्रमा का दिन माना जाता है और ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा माता, सम्मान, नींद, खुशहाली, शक्ति, धन और पानी का कारक होता है इसलिए सोमवार के दिन सफेद, हल्के नीले रंग के कपड़ा पहनना शुभ होता है.

मंगलवार-

मंगलवार मंगल ग्रह के अधीन माना जाता है यह शक्ति, साहस, पराक्रम, प्रतियोगिता, जमीन, अचल संपत्ति और छोटे भाई का कारक ग्रह है. इन सभी सुखों को पाने के लिए ही मंगलवार को लाल या केसरिया रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

बुधवार-

मंगलवार की तरह बुधवार के नाम से ही इसके ग्रह स्वामी का पता चलता है जो है बुध ग्रह. बुध बुद्धि, वाकपटुता, पढ़ाई, कारोबार और परीक्षा का कारक ग्रह है इसलिए इन क्षेत्रों में लाभ प्राप्त करने के लिए हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ध्यान रखें कि इस रंग का अधिक इस्तेमाल करने से जीवन नीरस होता है.

गुरुवार-

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यह बृहस्पति ग्रह का दिन होता है यानी गुरु का. जो जीवन और सुख का कारक भी होता .है यह बुद्धिमता, ज्ञान, शिक्षा, शारीरिक मजबूती, भाई, तीर्थ स्थान, दार्शनिक विचार, गुरु, धन, बैंक और संतान का सुख कारक होता है. इन गुणों को पाने के लिए गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना फायदेमंद होता है.

शुक्रवार-

शुक्रवार के दिन का शुक्र ग्रह को स्वामी माना गया है. शुक्र पति-पत्नी, प्यार, शादी, रिश्ते, संगीत, ऐश्वर्य, वाहन और आभूषण आदि का कारक ग्रह है. इस ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के लिए और सकारात्मक शक्ति प्राप्त करने के लिए गुलाबी, क्रीम या सफेद रंग के कपड़े पहनना फलदायक होता है.

शनिवार-

शनिवार न्याय के देवता शनि देव को माना जाता है. शनि देव आयु, बीमारी, मृत्यु, अपमान, गरीबी, अनैतिकता, नास्तिकता, विज्ञान, कारोबार, तकनीकी, कृषि संबंधी कारोबार आदि के कारक हैं शनि देव के शुभ प्रभाव पाने के लिए काले या नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए.

नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है अधिक जानकारी के लिए किसी ज्योतिषाचार्य की सलाह लें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments