ज्योतिष शास्त्र- हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व बताया गया है. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार को धन और समृद्धि के लिए खास तौर पर माना जाता है, भगवान विष्णु की आराधना के लिए गुरुवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. गुरुवार को लक्ष्मी- नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है. इतना ही नहीं पति- पत्नी के बीच कभी दूरियां भी नहीं आती है. साथ में धन में भी बढ़ोतरी होती है.
![]() |
गुरुवार को करें यह छोटा सा उपाय, हो जाएंगे मालामाल |
गुरुवार को विशेष रूप से विष्णु भगवान की पूजा- अर्चना करने का विधान है. गुरुवार के दिन अगर आप विष्णु भगवान की व्रत, पूजा करते हैं तो आपके जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होगी. विष्णु भगवान को जगत का पालनहार भी कहा जाता है. गुरु एक महत्वपूर्ण ग्रह है, बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है.
जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है जिनका चाहते हुए भी हल नहीं निकाल पाते हैं, कुछ समस्याएं जैसे कड़ी मेहनत करने पर भी हमें उसका फल नहीं मिल पाता है. सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होती, घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से सुख शांति मिलती है, इतना ही नहीं अगर कुंडली में गुरु खराब है तो इंसान अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर पाता है. गुरु को धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक माना जाता है.
गुरुवार को करें ये उपाय-
* गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत ही शुभ बताया गया है. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है जिससे आरोग्य और सुख में बढ़ोतरी होती है. लेकिन अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो आप इस छोटे से काम को करके भी सुख- समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं. वह छोटा सा काम है. केसर, पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगा लें. इससे भी लाभ मिलता है
* धार्मिक ग्रंथों में गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की आराधना करने के लिए कई तरीकों के बारे में बताया गया है. जिन्हे करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जायेंगे. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.
* गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, स्नान के समय ॐ बृहस्पतए नमः का जाप भी करें.
* गुरु के प्रभाव दोष को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर उस पानी से नहाए, साथ ही नहाते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.
* गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें, ऐसा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है.
* गुरुवार के दिन स्नान के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें.
* स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं.
* भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें.
* माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाएं.
* मान्यता के अनुसार भगवान बृहस्पति पीले रंग की चीजें बहुत पसंद है इसलिए बृहस्पतिवार के दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल इत्यादि का दान करें.
* गुरुवार के दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा सा गुड़ को घर के मुख्य दरवाजे पर रखें.
* गुरुवार के दिन ना तो किसी को उधार दें और ना ही किसी से उधार लें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए उधार लेने या देने से बचें.
नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है अधिक जानकारी के लिए किसी योग्य ज्योतिष की सलाह लें. धन्यवाद.
0 Comments