कल्याण आयुर्वेद- कोरोनावायरस के विभिन्न घातक प्रकार की मार झेल रही दुनिया के सामने अब एक नया संकट सामने आया है. अमेरिका के वैज्ञानिकों को कोरोना के अब तक के सबसे खतरनाक वेरिएंट R.1 का पता चला है. R1 को डेल्टा से भी ज्यादा घातक बताया जा रहा है.
![]() |
वैज्ञानिकों को मिला कोरोना का नया रूप R.1, डेल्टा से भी माना जा रहा है घातक, जानें बचने के तरीके |
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO ) डेल्टा वेरिएंट को सबसे घातक माना था. इसे भारत समेत कई देशों में कोरोना की लहर के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा था. एक्सपर्ट का मानना है कि भले ही दुनिया भर में R.1 वेरिएंट के मामले कम है लेकिन यह अब तक का सबसे अधिक खतरनाक वेरिएंट है.
हेल्थ डॉट कॉम के मुताबिक-विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस के इस खतरनाक रूप के बारे में चेतावनी दी है. विशेषज्ञों ने कहा है कि भले ही R.1 की संख्या अभी कम है लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.
जानकारों के अनुसार भले ही कुछ दिनों पहले अमेरिका के शोधकर्ताओं ने R.1 की पहचान की हो, लेकिन R.1 पिछले साल जापान में मिला था. इसके अलावा यह वेरिएंट लगभग 35 देशों में अब तक मिल चुका है.
![]() |
वैज्ञानिकों को मिला कोरोना का नया रूप R.1, डेल्टा से भी माना जा रहा है घातक, जानें बचने के तरीके |
क्या है वेरिएंट R.1 ?
जॉन्स हापकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ सेंटर फॉर सिक्योरिटी के एक बयान के मुताबिक R.1 SARS-COV-2 वायरस का संस्करण है, जिसमें फंक्शन में परिवर्तन से जुड़े कुछ परिवर्तन होते हैं. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो किसी भी नए स्ट्रेन की तरह R.1 वायरस के मूल संस्करण की तुलना में लोगों को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है.
वैज्ञानिक ने कहा है कि हमें संदेह नहीं है कि यह एक बड़ी समस्या होगी, क्योंकि इसमें डेल्टा को विस्थापित करने की क्षमता नहीं है, इस तरह की वेरिएंट का कोई खास असर नहीं होगा क्योंकि कई देशों में पहले से ही खतरनाक डेल्टा जैसे वेरिएंट मौजूद हैं.
वेरिएंट R1 से सुरक्षित रहने का क्या है तरीका-
वैज्ञानिकों का कहना है कि R1 वेरिएंट की प्रकृति को देखते हुए इसे बहुत ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है,हालाँकि फिलहाल इस पर अध्ययन जारी है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि कोई भी वेरिएंट वैक्सीन सुरक्षा से बच सकता है या नहीं ? यह उसमें मौजूद म्यूटेशन पर निर्भर करता है. नए वेरिएंट R1 को लेकर भी वैज्ञानिकों ने पाया है कि यह शरीर में वैक्सीन से बनी प्रतिरक्षा को मात देकर संक्रमित करने की क्षमता रखता है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका वही नियम है जो पहले से लागू की गई है. SARS-COV-2 के किसी भी प्रकार से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है. पूरी तरह से टीका लगवाना और सीडीसी द्वारा जारी सावधानियों का पालन करना है.
आपको सार्वजनिक जगह पर मास्क लगाना चाहिए, खुद को संक्रमित होने से बचाना भी वायरस लगातार उत्परिवर्तित होने से रोकने का सबसे प्रभावी बेहतर तरीका है.
स्रोत- google.
0 Comments