कल्याण आयुर्वेद - बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम सभी अपने सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. साथ ही हमारा लाइफस्टाइल और खान-पान भी बहुत बदल चुका है. खासकर पुरुषों की बात करें, तो उन्हें अपने सेहत का ख्याल रखने का सही समय नहीं मिल पाता है. जिसके कारण वह अपना ध्यान नहीं रखते हैं. इससे उनमें सबसे बड़ी समस्या हो जाती है. शारीरिक कमजोरी तथा उनसे संबंधित समस्या जिनमें सबसे बड़ी समस्या है. पुरुषों में शुक्राणु की कमी जिसे आम भाषा में बांझपन या फिर नपुंसकता भी कहा जाता है. ऐसे पुरुषों में शुक्राणु की कमी होती है या फिर शुक्राणु नॉर्मल होते हैं. लेकिन उन्हें गतिशीलता की कमी होती है. शुक्राणु की संख्या कम होना और शुक्राणु की गतिशीलता ना होना यह दोनों ही बातें नपुंसकता के लिए जिम्मेदार हैं.
इस स्थिति में पुरुष पिता बनने में असमर्थ हो जाता है. यानी संतान की प्राप्ति नहीं होती है. पुरुषों में शुक्राणु को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक, अंग्रेजी दवा सभी उपलब्ध है. आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन यदि पुरुष रोजाना करें तो उन्हें कोई भी सेक्सुअल प्रॉब्लम नहीं होती है साथ ही उनका मर्दाना ताकत भी बढ़ता है.
![]() |
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए पुरुषों को जरूर खाना चाहिए यह 1 चीज, फायदे हैरान कर देंगे आपको |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
सबसे पहले आपको बता दें कि हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है मूंगफली. मूंगफली का सेवन तो आप सभी ने किया होगा. मूंगफली काफी सस्ती और आसानी से उपलब्ध होती है. इसमें ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है ऐसा कहा जाता है, कि पुरुषों को मूंगफली का सेवन जरूर करना चाहिए. क्योंकि यह उनके सेक्सुअल हेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. मूंगफली में मैग्नीशियम फोलेट और विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं.
इसमें अर्जीनाइन नामक अमीनो एसिड होता है, जो नाइट्रिक ऑक्साइड में कन्वर्ट हो जाता है तो चलिए अब जान लेते हैं इसके फायदे -
1.सीमेंट क्वालिटी पर असर -
मूंगफली हमारी ब्लड सेल्स को डायलूट करके ब्लड फ्लो और सरकुलेशन को बेहतर बनाने का काम करती है. यह अर्जीनाइन इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को कुछ हद तक कम करता है. साथ ही सीमेन क्वालिटी पर अच्छा असर डालता है.
2.सेक्सुअल हेल्थ के लिए फायदेमंद -
मूंगफली में रेसवेरेट्रॉल नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. मूंगफली का सेवन करने से दिल की बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है. एक्सपर्ट इसके लिए मूंगफली या पीनट बटर खाने की सलाह देते हैं.
3.दिल की बीमारियों का खतरा होता है कम -
मूंगफली पॉलीअनसैचुरेटेड फैट लिनोलिक एसिड होता है, जो हृदय की हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. इसका सेवन करने से हार्ट डिजीज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. एक स्टडी के अनुसार हफ्ते में कम से कम 2 बार मूंगफली और बादाम का सेवन करने से दिल की बीमारियों का खतरा 13% तक कम हो जाता है. मूंगफली खाने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल एचडीएल को लेवल बढ़ता है.
4.प्रोटीन का अच्छा स्रोत -
मूंगफली प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है. यह शारीरिक विकास के साथ-साथ जख्मों को भरने, टिशु रिपेयर और इम्यून फंक्शन को दुरुस्त रखने में भी मदद करती है. एक स्टडी के अनुसार लो कैलोरी डाइट में अगर आप मूंगफली का सेवन करते हैं, तो इससे आपको एक्स्ट्रा कैलोरी और फैट को बर्न करने में काफी मदद मिलता है यानी कि यह वजन घटाने में भी मदद करता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments