कल्याण आयुर्वेद- वायरल हेपिटाइटिस या जौंडिस को साधारणतः पीलिया रोग के नाम से जानते हैं. यह रोग बहुत ही सूक्ष्म विषाणु के कारण होता है. शुरू में जब रोग धीमी गति व मामूली होता है तब उसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन जब यह अपना रूप धारण कर लेता है तो आंखें, त्वचा, पेशाब, नाखून आदि पीले दिखाई देने लगते हैं.
![]() |
मूली के पत्तों का रस 3 दिन में जड़ से खत्म करता है पीलिया रोग, जाने इस्तेमाल करने के तरीके |
वैसे पीलिया होने पर लोग दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय की मदद से पीलिया रोग से छुटकारा पा सकते हैं.
पीलिया रोग को ठीक करने के घरेलू उपाय-
1 .फिटकरी को पीसकर दही में मिलाकर खाने से पीलिया 3 से 7 दिन में ठीक हो जाता है.
2 .मूली के पत्तों का रस निकालकर उसमें 1 ग्राम मिश्री मिलाकर रोगी को पिलाएं. प्रतिदिन सुबह खाली पेट पिलाने से पीलिया रोग 3 से 7 दिन में ठीक हो जाता है.
3 .छाछ में काली मिर्च मिलाकर पीने से पीलिया से जल्दी छुटकारा मिलता है.
4 .पुदीने के रस में मिश्री मिलाकर सेवन करने से पीलिया से छुटकारा मिलता है.
5 .सब्जियों का ताजा रस चुकंदर, मूली, गाजर और पालक एवं फलों का रस संतरा, नाशपाती, अंगूर और नींबू से पीलिया में अच्छा लाभ होगा.
6 .एक कप पानी में एक चम्मच ग्लूकोस डालकर सुबह, दोपहर, शाम पीने से पीलिया में अच्छा लाभ होता है.
7 .पीलिया के उपचार में जौ का पानी, नारियल का पानी काफी फायदेमंद होता है.
8 .पीलिया में आंवले को किसी भी रूप में सेवन करना अत्यंत लाभकारी होता है.
नोट- यह पोस्ट शैक्षनिक उद्देश्य से लिखा गया है किसी भी प्रयोग से पहले योग्य डॉक्टर की सलाह जरूर लें. धन्यवाद.
0 Comments