बालों में तेल न लगाने से भी होता है हेयरफॉल, करें इन 3 तेलों का इस्तेमाल

कल्याण आयुर्वेद - बालों को सिल्की और स्ट्रांग बनाने के लिए आप कितने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के चलते हमारे बाल और भी ज्यादा रूखे और बेजान हो जाते हैं. परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब हमारे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं. आपको बता दें इन कारणों में बालों में तेल की मसाज ना करना भी शामिल है. आप बालों में चाहे कितना भी शैम्पू और कितना भी कंडीशनर क्यों न करें, परन्तु बालों में आयल मसाज करने भी बहुत जरूरी होता है, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको 3 ऐसे हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों को स्ट्रांग बनाते हैं और झड़ने से भी रोकते हैं.

बालों में तेल न लगाने से भी होता है हेयरफॉल, करें इन 3 तेलों का इस्तेमाल 

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.बेबी ऑयल -

बालों के लिए बेबी ऑयल बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए 1 अंडे के पीले भाग को अच्छी तरह फेंट लें. जब झाग बनने लगे, तो इसमें 1 टेबलस्पून बेबी आयल मिलाकर एक बार फिर से फेंट लें. अब इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे स्कैल्प पर लगाकर मसाज करते हुए बालों में लगाएं. 20 मिनट के बाद बालों को धो लें.

2.ओलिव ऑयल -

ओलिव ऑयल बालों के साथ साथ हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल से मसाज करने से हेयर फॉल कम होता है. इसके लिए आप आधा कप ऑलिव आयल में एक संतरे का जूस मिलाएं. फिर इस मिक्सचर को हल्का सा गर्म करें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करते हुए बालों में लगा ले. 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें. इस उपाय को करने से बालों का झड़ना रुक जाएगा और बाल खूबसूरत भी बनेंगे.

3.कोकोनट ऑयल -

बालों के लिए नारियल तेल को सबसे सस्ता होने के साथ साथ सबसे बेस्ट ऑयल भी माना जाता है. नारियल तेल बालों की सेहत के लिए बुत कारगार होते हैं. बालों को नैचुरली शाइनी बनाने के लिए नारियल तेल बेस्ट आप्शन है. बालों की लम्बाई के हिसाब से एक कटोरी में नारियल तेल लें. फिर इसमें कुछ करी पत्ते डालकर इसे गर्म करें. अब इसे बालों में लगाएं और धीरे-धीरे स्कैल्प की मालिश करें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरुर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरुर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरुर कर लें. इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद. 

Post a Comment

0 Comments