आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करती हैं आपकी ये 4 आदतें, तुरन्त छोड़ दें

कल्याण आयुर्वेद - हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आए. इसके लिए ना जाने कितने सारे उपाय करते हैं. लोग केमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. इसके साथ ही कई लोग नेचुरल तरीकों से अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने की कोशिश करते हैं. परंतु यह सारी कोशिशें बेकार हो जाती हैं. यदि आप कुछ गलतियां करते हैं. जी हां कई ऐसी गलतियां हैं जिनकी वजह से आपका चेहरा खराब होने लगता है और किसी भी कोशिश का कोई फायदा नहीं होता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती में दाग लगाने की तरह काम करता है और आपके सारी मेहनत पर पानी फेर देता है.

आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करती हैं आपकी ये 4 आदतें, तुरन्त छोड़ दें

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.फेस वॉश को तेजी से रगड़ना -

कई लोगों की आदत होती है, वह फेस वॉश करते वक्त चेहरे पर तेजी से रगड़ते हैं, जो कि बिल्कुल गलत आदत है. चेहरा धोने पर हमेशा उंगलियों की छोर से हल्की मसाज करनी चाहिए. दिन में एक या दो बार गुनगुने ठंडे पानी से चेहरा धोना बेहतर रहता है. अल्कोहल और ज्यादा केमिकल युक्त चीजों से बने फेस वॉश और क्लींजर का इस्तेमाल करने से बचें.

2.वैक्सिंग के बाद पैडिक्योर करवाना -

वैक्सिंग के बाद पैडिक्योर करवाने से त्वचा पर बड़ी आसानी से बैक्ट्रिया चिपक सकता है. जिसकी वजह से संक्रमण हो सकता है. वैक्सिंग करवाने से कम से कम 24 घंटा बाद ही पैडीक्योर करवाना बेहतर रहेगा. पैडीक्योर के दौरान नाखूनों के क्यूटिकल्स भी कटने ना दें. क्योंकि यह किटानूओ को स्किन में प्रवेश करने का बुलावा दे सकते हैं.

3.अधिक शैंपू का इस्तेमाल करना -

कई लोग यह सोच कर कि अधिक शैम्पू का इस्तेमाल करने से उनके बाल अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे. ऐसा करते हैं. लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है. स्कैल्प यानी सिर की त्वचा की प्राकृतिक तेल को खत्म करता है. इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी वजह से आपके बाल रूखे और बेजान बन सकते हैं. अपने बालों के टाइप के अनुसार आप यह तय करें कि आपको हफ्ते में कितनी बार बाल धोने की जरूरत है.

4.स्विमिंग पूल में नहाना -

स्विमिंग पूल के पानी में कई केमिकल से होते हैं, जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए सूखे बालों में स्विमिंग करने से बचना चाहिए. स्विमिंग से पहले आप अपने बालों को नल के पानी से थोड़ा गीला कर ले. उसके बाद सेवन कर सकते हैं. स्विमिंग करने के तुरंत बाद बालों को शैंपू जरूर करें. इससे आपके बालों की सुंदरता चमक और खूबसूरती बनी रहेगी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक लगा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments