अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, पल भर में बाल हो जाएंगे गायब

कल्याण आयुर्वेद - साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर में वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं. अनचाहे बालों को हटाने के लिए यह तरीके कई बार काफी दर्दनाक भी होते हैं. वैसे तो हमारे शरीर के हर हिस्से पर बाल होते हैं. लेकिन कुछ जगह के बाल हमारी खूबसूरती पर दाग की तरह काम करते हैं. ऐसे में उन्हें शेविंग और थ्रेड के जरिए हर महीने हटाना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी दर्द और तकलीफ झेलना पड़ता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चेहरे या शरीर के किसी भी अंग के अनचाहे बाल को पल भर में हटा सकते हैं.

अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, पल भर में बाल हो जाएंगे गायब 

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.अंडे का मास्क -

अंडा हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके अलावा अंडा हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. परंतु क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करके आप अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. इसके लिए एक अंडे का सफेद भाग फेंट लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से अनचाहे बाल निकल जाएंगे.

2.चीनी और नींबू का रस -

दो चम्मच चीनी दो चम्मच नींबू का रस और सात से आठ चम्मच पानी मिलाकर गर्म करें. इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें, उसके बाद अनचाहे बालों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा ले रहने दें. उसके बाद पानी से हल्का हल्का रगड़ कर धो लें. ऐसा करने से अनचाहे बाल निकल जाएंगे.

3.फिटकरी और गुलाब जल -

फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल करके भी आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आधा चम्मच फिटकरी पाउडर में दो से तीन चम्मच गुलाब का जल मिलाकर इसे अनचाहे बालों पर लगाएं, इस उपाय को सप्ताह में 4 से 6 बार करें.

4.कॉर्न फ्लोर का इस्तेमाल -

कॉर्नफ्लोर यानी कि मक्के का आटा का सेवन तो आप सभी ने किया होगा. इससे कई तरह की डिशेस भी बनाई जाती है. आपको बता दें यह अनचाहे बालों को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए एक अंडे का सफेद भाग, चीनी और कॉर्न फ्लोर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. अब इसे हल्के हाथों से अनचाहे बालों वाले जगह पर लगा कर थोड़ी देर के लिए मसाज करें. फिर ऐसे ही छोड़ दें और सूखने दें. उसके बाद इसे धो लें ऐसा करने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है.

5.अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी -

यदि आप अनचाहे बालों से परेशान हैं, तो औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हल्दी हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है. आपको बता दें हल्दी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर बाल नहीं होते हैं. इसके साथ ही साथ यह आपकी स्किन टोन को भी सुधारने में मदद करती है. इसके लिए आप हल्दी फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments