कल्याण आयुर्वेद - स्किन अपने आप को नेचुरली रिन्यू करते रहती है. यह एक नेचुरल प्रोसेस होता है. दरअसल त्वचा की ऊपरी सतह के नए सेल्स हर 30 दिनों में पुराने डेड सेल्स की जगह ले लेते हैं. लेकिन कई बार डेड स्किन पसीने और मेकअप आदि की वजह से नए सेल्स के ऊपर चिपकाए जाते हैं. ऐसे में इन्हें हटाना बहुत जरूरी होता है. आमतौर पर नहाने से पुराने से हट जाते हैं. लेकिन कई बार इन्हें हटाने के लिए स्क्रबर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यदि आप इस समस्या से परेशान हैं, तो आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे. जिनकी मदद से आप अपने चेहरे के डेड स्किन को हटाकर अपनी त्वचा की खूबसूरती को निखार सकते हैं. साथ ही डलनेस से छुटकारा पा सकते हैं.
![]() |
चेहरे पर छा गई है डलनेस, तो इन तरीकों से मिनटों में चमकाएं चेहरा |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.कॉफी का इस्तेमाल करें -
कॉफी पीना तो हम सभी को पसंद होता है. परंतु क्या कभी आपने अपनी त्वचा के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया है. कॉफी का इस्तेमाल आप स्क्रब के रूप में कर सकते हैं. इस स्क्रबर को बनाने के लिए आपको आधा चम्मच कॉफी, आधा चम्मच ब्राउन शुगर और आधा चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. इसे बनाने के लिए इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लेना और अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट के लिए मसाज करें. उसके बाद थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें. फिर चेहरे को धो लें. इस उपाय को आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं. इससे त्वचा के ऊपर जमी डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा का निखार बढ़ता है.
2.अखरोट का इस्तेमाल करें -
अखरोट का इस्तेमाल भी आप अपनी त्वचा के लिए कर सकते हैं. क्योंकि यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. इसके लिए आप इसका इस तरह तैयार करें. इस स्क्रबर को बनाने के लिए आपको मुट्ठी भर अखरोट और चाहत की जरूरत पड़ेगी. इसे ब्लेंडर में पीस लें. अब इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं. आपका स्क्रबर तैयार हो जाएगा. आप इस स्क्रबर को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए स्क्रब करें. फिर अपने चेहरे को बाद में पानी से धो लें.
3.एलोवेरा का इस्तेमाल करें -
एलोवेरा का इस्तेमाल तो हम सभी पुराने समय से ही अपनी त्वचा के लिए करते आ रहे हैं. यह त्वचा और सेहत दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. आप इसका इस्तेमाल स्क्रब के रूप में भी कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल चावल का आटा और शहद की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और इसे कटोरी में रखें. इसमें एक चम्मच चावल का आटा अच्छी तरह से मिला ले. फिर आप इसमें शहद मिलाएं और अपने स्क्रबर को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. उसके बाद 5 मिनट तक इंतजार करें, फिर चेहरे को पानी से धो लें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments