कल्याण आयुर्वेद - औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. आपको बता दें इसका इस्तेमाल सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए किया जाता है. परंतु इसका सेवन हमें हमेशा निश्चित मात्रा में करना चाहिए. ज्यादा मात्रा में एलोवेरा का सेवन करने से आपको फायदे की जगह कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. जिससे आपको कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनमें एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी समस्याओं और ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जिन्हें एलोवेरा का सेवन करने से परहेज करना चाहिए.
![]() |
इन बीमारियों में भूलकर भी ना करें एलोवेरा का सेवन, जानलेवा हो सकता है असर |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.ह्रदय रोगों में -
हृदय से संबंधित किसी भी विकार से पीड़ित लोगों को एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए. डॉक्टर की सलाह के बिना एलोवेरा का सेवन बिलकुल न करें. यदि आप ज्यादा मात्रा में एलोवेरा का सेवन करते हैं, तो इससे शरीर में अधिक मात्रा में एड्रेनालाईन हार्मोन उत्पन्न होता है. इससे अनियमित हार्टबीट की समस्या पैदा हो जाती है और आपको घबराहट महसूस होने लगती है. इसलिए इस दौरान आपको एलोवेरा का सेवन करने से परहेज करना चाहिए.
2.कब्ज और गैस की समस्या -
कब्ज और गैस की समस्या आजकल बिल्कुल आम हो गई है. आपको बता दें यदि आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको एलोवेरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए. इससे आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है. इसके अलावा पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं होने पर भी एलोवेरा का सेवन करने से परहेज करें.
3.किडनी स्टोन की समस्या में -
यदि आपको किडनी स्टोन की समस्या है, तो भी एलोवेरा का सेवन ना करें. इससे आपकी दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती है. यदि आपको किडनी स्टोन की समस्या पहले कभी रही है, तो भी एलोवेरा का सेवन ना करें. यदि आप इसका सेवन करना चाहते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें. उसके बाद ही इसका सेवन करें.
4.प्रेग्नेंसी में -
प्रेग्नेंसी में भी एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए. जी हां यदि प्रेगनेंसी में आप एलोवेरा का सेवन करेंगी, तो इससे गर्भाशय में संकुचन की समस्या पैदा हो सकती है. इतना ही नहीं गर्भपात भी हो सकता है या फिर बिर्थ डिफेक्ट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
5.स्किन पर करता है बुरा असर -
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए वरदान के समान है. पर यह भी सच है कि यदि आप इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं या फिर इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. इससे स्किन पर रैशेज, खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है.
6.लो ब्लड प्रेशर -
एलोवेरा का रोजाना सेवन करने से आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. हाई बीपी से परेशान लोगों के लिए इसका सेवन करना फायदेमंद है. परंतु अगर आपका ब्लड प्रेशर पहले से ही लो रहता है, तो आपके लिए यह बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. इसलिए इसका सेवन करने से परहेज करें.
7.एलर्जी की समस्या -
यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या रहती है, तो आपको एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए. आपको बता दें अगर एलोवेरा के रस को सावधानी से ना पिया जाए, तो एलर्जी भी हो सकती है. त्वचा पर दाने या पित्ती, खुजली या सूजी हुई त्वचा, सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द और गले में जलन जैसी लक्षण एलोवेरा के सेवन करने की वजह से हो सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments