कल्याण आयुर्वेद - खराब लाइफ़स्टाइल, हार्मोनल बदलाव और बालों के लिए गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की समस्या हो रही है. लाइफ में तनाव बढ़ने की वजह से भी बाल सफेद होने लगते हैं. यदि आपके बाल भी सफेद हो रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि कुछ लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. जिसका प्रभाव हमारे आत्म सम्मान पर पड़ने लगता है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाए और इस समस्या को खत्म किया जाए.
![]() |
सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी ये चीजें, बस इस तरह करें इस्तेमाल |
तो चलिए जानते हैं बालों को नेचुरल तरीके से काला करने वाले उपाय -
1.मेथी दाना - बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मेथी दाना काफी फायदेमंद होती है. मेथी में कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो बालों को काला बनाए रखने में मदद करते हैं.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप दो चम्मच मेथी दाने को रात भर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें. सुबह इसे पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं. आप चाहे तो इसे नारियल तेल या बादाम के तेल के साथ मिला सकते हैं. अब बालों में हेयर पैक की तरह इस्तेमाल करें.
2.आंवला - आंवला बालों की सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. आंवले में भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन सी, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बालों की मजबूती और बालों को काला बनाए रखने तथा झड़ने से बचाने के लिए जरूरी तत्व होता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप आंवले को मेहंदी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ताजा आंवला का जूस भी बालों की जड़ों में लगा सकते हैं या फिर आंवले के पाउडर से पेस्ट तैयार करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
3.चाय पत्ती - बालों की सेहत के लिए चाय पत्ती को भी बेहद फायदेमंद माना गया है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो बालों की सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्व होता है. यह बालों को झड़ने से बचाता है. साथ ही बालों को काला बनाए रखने में भी मदद करता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चाय पत्ती को पानी में उबालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं. कुछ देर के लिए मसाज भी करें. उसके बाद करीब 1 घंटे के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें. उसके बाद सामान्य पानी से बालों को धो लें. इसके बाद आप दूसरे दिन बालों में शैंपू जरूर करें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments