बेदाग और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं, तो खाएं ये चीजें, जानें इनके नाम

कल्याण आयुर्वेद - दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो अपने चेहरे और त्वचा को ग्लोइंग तथा बेदाग ना बनाना चाहता हो. हेल्दी स्किन पाने के लिए लोग कई घरेलू उपाय और नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता है. दरअसल इसके पीछे कारण यह होता है, कि त्वचा अंदर से अस्वस्थ होती है या फिर उसमें जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है, जिसकी वजह से हमारे सारे उपाय बर्बाद हो जाते हैं. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रोइंग और बेदाग त्वचा के लिए आपको क्या खाना चाहिए, आज हम ऐसे फूड के बारे में बताएंगे, जिसमें मोजूद न्यूट्रिशन और पोषक तत्व आपकी त्वचा को अंदर से स्वस्थ बनाएंगे और आपको हेल्दी तथा ग्लोइंग स्वच्छा मिलेगी.

बेदाग और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं, तो खाएं ये चीजें, जानें इनके नाम

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.एवोकाडो -

एवोकाडो एक बेहतरीन फल है, जिसके बारे में भारत में अभी कम लोग जानते हैं. यह फल आपकी त्वचा को बेहतरीन ग्लो देता है. साथ ही त्वचा को साफ बनाता है. इसमें मौजूद विटामिन ई और हेल्दी फैट काफी मात्रा में होते हैं, जो कि त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं. साथ ही झुर्रियों और त्वचा समस्याओं आदि की समस्याओं को दूर करते हैं.

2.पानी पिएं - 

त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालना बेहद जरूरी होता है. जिसके लिए आप को पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना जरूरी है. इससे त्वचा में हाइड्रेशन भी आएगा और त्वचा चमकदार बनेगा.

3.हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें -

यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं या फिर अपनी त्वचा को बेदाग और निखरी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए. इनमें काफी मात्रा में विटामिन, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने का काम करते हैं.

4.हल्दी का सेवन करें -

त्वचा के लिए हल्दी भी बेहद फायदेमंद होती है. आपने हल्दी का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में किया ही होगा. परंतु आपको बता दें हल्दी का सेवन करने से भी त्वचा को फायदा मिलता है. इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण शारीरिक इन्फ्लेमेशन को कम करने में मदद करते हैं और साथ ही शरीर से टॉक्सिन को निकालने में मदद करते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी फंगल गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments