झुर्रियों की वजह से दिखने लगे हैं उम्र दराज ? तो करें ये घरेलू उपाय, मिलेगी जवां त्वचा

कल्याण आयुर्वेद - रिंकल्स यानी झुर्रियों को बुढ़ापे की निशानी माना गया है. इनका सबसे ज्यादा असर चेहरे और हाथों पर दिखता है. बढ़ती उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों को नहीं रोका जा सकता है. लेकिन कम जरूर किया जा सकता है. इसके लिए कई घरेलू उपाय मौजूद हैं. बढ़ती उम्र के असर को त्वचा पर कम करने में नारियल तेल अहम भूमिका निभाता है. वहीं लंबे समय तक सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा को भारी नुकसान भी हो सकता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको झुर्रियों को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप झुर्रियों को दूर कर सकते हैं.

झुर्रियों की वजह से दिखने लगे हैं उम्र दराज ? तो करें ये घरेलू उपाय, मिलेगी जवां त्वचा

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.नींबू का रस - माथे और आंखों के आसपास झुर्रियां उभर आई हैं, तो इसे दूर करने के लिए आप नींबू का रस इस्तेमाल करें. नींबू का रस लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इस उपाय को रेगुलर करने से झुर्रियां कम होती हैं.

2.नारियल तेल - नारियल तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आपने इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए जरूर किया होगा. आपको बता दें इसका इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. यदि आपको झुर्रियों की समस्या है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी नारियल तेल इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल तेल में थोड़ा सा संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की महीन रेखाएं हल्की हो जाती है.

3.केला - केले को अच्छी तरह से मसलकर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं और पेस्ट बना लें. इसे पूरे चेहरे पर लगा लें इससे झुर्रियां महीन रेखाएं आदि कम हो जाती है. साथ ही चेहरे को ग्लो भी मिलता है.

4.अंगूर - अंगूर को काटकर उसका रस निकालें और इसे झुर्रियों वाली पर जगह पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद गुनगुने पानी में कॉटन बॉल भिगोकर चेहरे को पूछ लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर झुर्रियां हल्की होने लगेगी.

5.पपीता - पपीता विटामिन से भरपूर होता है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यदि आपको झुर्रियों की समस्या है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए पपीते का इस्तेमाल करें. पपीते को पीसकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां कम हो जाती हैं.

6.दही - एक टीस्पून दही में एक चम्मच उड़द दाल का पाउडर डालकर तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो चेहरे पर पानी के छींटे मारे और गीले कॉटन से पोछ ले.

7.खीरा - खीरा हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. खीरे को कद्दूकस करके उसमें थोड़ा सा दही मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर जहां झुर्रियां है वहां अप्लाई करें. जब यह सुख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें.

8.अंडे की जर्दी - 1 टीस्पून अंडे की जर्दी में बराबर मात्रा में टमाटर और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाएं. नियमित रूप से इस उपाय को करने से झुरिया कम हो जाती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक पता शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments