कल्याण आयुर्वेद - अक्सर पसीना पोछने, त्वचा को साफ करने, या छिकते समय हम सभी रुमाल का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा भी रुमाल रखना हम सभी को अच्छा लगता है. खासकर लड़कियों की बात करें तो उनके पास हमेशा खूबसूरत और मुलायम रुमाल पाए जाते हैं. परंतु क्या आपको पता है कि रुमाल से जुड़ी कुछ बेसिक बातों पर ध्यान ना देना, आपको बीमार बना सकता है. आज के पोस्ट में हम आपको रुमाल का इस्तेमाल करने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे. साथ ही किन-किन बातों का आपको चार रखना चाहिए वही बताएंगे.
![]() |
भूलकर भी इस तरह ना करें रुमाल का इस्तेमाल, पड़ जाएंगे बीमार, जरूर जानें |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.त्वचा और आंखों से जुड़ी समस्याएं -
गन्दे रुमाल के इस्तेमाल से डर्मेटाइटिस डायरिया आदि की समस्या हो सकती है. रुमाल में नमी होती है जिससे डेरिया हो सकता है. यदि आप ऐसे रुमाल से आंखों को साफ करते हैं, तो आंख से पानी आने की समस्या या आंखों में किसी प्रकार का संक्रमण भी हो सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए. दरअसल जब हम रुमाल से पसीना पहुंचते हैं. तब त्वचा के बैक्टीरिया रुमाल पर चिपक जाते हैं. फिर जब आप किसी गंदे रुमाल से दोबारा त्वचा को साफ करते हैं तो इससे इंफेक्शन फैल जाता है.
2.इन बातों का रखें ध्यान -
हमेशा आपका ही रुमाल यूज करें. किसी दूसरे व्यक्ति का रुमाल भूलकर भी इस्तेमाल ना करें. इसके अलावा अपना रुमाल भी किसी को इस्तेमाल ना करें दे. अगर आपको खांसी आती है तो रुमाल के इस्तेमाल के बाद इससे मुंह या हाथ ना पोछें. कई बार लोग फल या खाने की चीज रुमाल से साफ कर देते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इससे इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है.
3.कैसे साफ करें रुमाल -
रुमाल को धोते समय यह ध्यान रखें, कि इसे बाकी कपड़ों के साथ ना धोएं. रुमाल को डिसइनफेक्ट करें. इससे बैक्टीरिया रुमाल पर चिपकेंगे नहीं. इसके लिए रुमाल को आधे घंटे तक किसी डिसइनफेक्टेड में डुबोकर रखें, इसके बाद इसे धोएं. रुमाल को आप नींबू के पानी या गुनगुने पानी से भी साफ कर सकते हैं. रुमाल को धोने के बाद 40 से 50 मिनट तक तेज धूप में सुखाएं. इससे बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाएंगे. फिर आप रुमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो एक पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments